उत्तर प्रदेश

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में नहीं होगी ऑक्सीजन की किल्लत,दो प्लांटों का हुआ लोकार्पण

-एक हजार लीटर की क्षमता के दो प्लांट स्थापित होने से ऑक्सीजन की कमी से नहीं होना पड़ेगा परेशान

इटावा। इटावा जनपद में स्थित सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय में पीएम केयर्स फंड और राज्य सरकार के द्वारा स्थापित करवाया गया। ऑक्सीजन प्लांट का जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने लोकार्पण किया।

जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि पीएम नागरिक सहायता और राहत कोष से स्थापित प्रेशर स्विंग एडजाप्रशन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्थापित एक अन्य ऑक्सीजन संयंत्र का लोकार्पण आज मेरे द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों ऑक्सीजन संयंत्र क्रमशः एक हजार लीटर क्षमता के है। इन ऑक्सीजन संयंत्रों के द्वारा किसी प्रकार की आकस्मिक डिमांड बढ़ने पर बिना रुकावट के ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि कोरोना काल मे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में स्थित ऑक्सीजन प्लांट खराब पड़ा था, जिसकी वजह से यूनिवर्सिटी को ऑक्सीजन बाहर से मंगवानी पड़ी थी। उसी समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूनिवर्सिटी का दौरा कर निरीक्षण किया और नए ऑक्सीजन प्लांट बनवाने के लिए निर्देशित भी किया था। इसी क्रम में आज यह ऑक्सीजन प्लांटों का लोकार्पण कर दिया गया है।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमाकान्त यादव ने बताया कि नए ऑक्सीजन प्लांट से कोविड-19 अस्पताल एवं जरूरी लाइफ सेविंग वार्डों जिसमें आईसीयू, एनआईसीयू, सर्जिकल आईसीयू, पीडियाट्रिक आईसीयू तथा ऑपरेशन थियेटर में लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति सम्भव है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button