main slideअंतराष्ट्रीयप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराजनीति

रूस का मुकाबला कर पाएगा यूक्रेन !!

नई दिल्ली –  यूक्रेन को किसी भी पश्चिमी देशों ने सीधी सैन्य मदद देने का भरोसा नहीं दिया है लेकिन अब 28 देशों ने यूक्रेन को रूस से लड़ने के लिए और ज्यादा हथियार भेजने का भरोसा दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदमीर जेलेंस्की ने भी कहा है कि पश्चिमी देशों से हथियारों की आपूर्ति हो रही है. इस बीच रूस का यूक्रेन पर हमला जारी है.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू;

आज कीव पर जबर्दस्त बमबारी हो रही है. यूक्रेन के विदेश मंत्री कुलेबा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. स्काई न्यूज के मुताबिक अमेरिका, ब्रिटेन सहित 28 देश इस बात पर सहमत हो गए हैं कि यूक्रेन को और अत्याधुनिक हथियार भेजे जाएं. इसके साथ ही मेडिकल सप्लाई और अन्य मिलिट्री संसाधन देने का वादा भी किया गया है.यूक्रेन के एक शहर वेसाइलकिव के मेयर नटालिया बलासिनोविच ने कहा है कि पूरी रात संघर्ष जारी रहा. हालांकि अब भी यह शहर पूरी तरह यूक्रेन के नियंत्रण में है. इधर कीव जो हमेशा से शांति वाला इलाका रहा है, वहां पूरी रात बमों की गर्जना सुनाई देती रही.

विश्व को लंबी लड़ाई के लिए तैयार होना चाहिए-मैक्रो इसी बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रो ने कहा है कि विश्व को यूक्रेन में लंबी लड़ाई के लिए तैयार हो जाना चाहिए. इधर रूस के रक्षा मंत्री के बयान में दावा किया है कि रूसी सेना ने यूक्रेन के 8 नौसैनिक जहाज को तबाह कर दिया है.वहीं, यूक्रेन का कहना है कि रूस सीमा पर सेना के रिजर्व यूनिट को लगाना शुरू कर दिया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button