main slideउत्तर प्रदेशलखनऊ

सैनिटाइजेशन और संक्रमितों को चिह्नित करने के कार्य की जमीनी हकीकत देखने निकले डीएम

लखनऊ दो दिनी प्रतिबंध में सैनिटाइजेशन और संक्रमितों को चिह्नित करने के कार्य की जमीनी हकीकत देखने डीएम निकले। अलीगंज, जानकीपुरम, सहारा एस्टेट समेत कई स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान आधा दर्जन कर्मचारी नहीं मिले तो उनका वेतन रोकने का निर्देश निर्देश दिया। सबसे पहले डीएम अभिषेक प्रकाश और नगर आयुक्त हजरतगंज पहुंचे। यहां पर फायर ब्रिगेड के वाहनों से विसंक्रमण का कार्य किया जा रहा था। डीएम ने रेलिंग, शटर और ऐसे सभी स्थान जहां लोगों का आवागमन रहता है, उन स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का ठीक से छिड़काव करने का निर्देश दिया। अलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज का भी डीएम ने निरीक्षण किया। देखा कि किस तरह कंटेनमेंट जोन और आसपास के इलाकों में सम्पर्क सूत्रों को तलाशते हुए टेस्टिंग की जा रही है। यहां पर 109 टीमें 91 क्षेत्रों में जांच करती मिलीं। इसी बीच जब डीएम ने उपस्थिति रजिस्टर जांचा तो कई कर्मचारी गैर हाजिर मिले। सहारा एस्टेट में कंटेनमेंट जोन एक हिस्से में बनाया गया है। डीएम ने वहां लोगों से बातचीत की। साथ ही अनावश्यक घर से बाहर निकलने से मना किया। गोमती नगर महाकल्याण समिति के सहयोग से भोलेनाथ मंदिर में शिविर लगाकर स्क्रीनिंग की जा रही थी। यहां पर डीएम ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से बातचीत की। साथ ही उन लोगों को इन्फ्रारेड थर्मल स्कैनर और पल्स ऑक्सीमीटर भी बांटे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button