सैनिक की विधवा ने प्रेमी के चक्कर में गवाया तन और धन , मामला पंहुचा पुलिस तक

गाजियाबाद: शास्त्री नगर में रहने वाली एक सैन्य विधवा से उसके पूर्व प्रेमी ने 70 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित विधवा ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है।
एसएसपी के आदेश पर कविनगर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि उनके पति की मौत के बाद बम्हैटा का रहने वाला आरोपी हरिन्दर यादव उर्फ हैरी उनके घर आता-जाता था। इसी बीच उसने लंबे समय तक शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया, लेकिन जब महिला को पता चला कि आरोपी के अन्य लड़कियों के साथ भी संबंध हैं तो उसने आरोपी से किनारा कर लिया।
इसके बाद आरोपी ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट की। इस संबंध में पीड़िता ने कविनगर कोतवाली में पिछले साल मुकदमा भी दर्ज कराया था। हालांकि उस समय मामले में समझौता भी हो गया। कुछ समय बाद आरोपी फिर उनके घर आने लगा और अपने सुधर जाने का भरोसा देकर कारोबार के लिए उससे 70 लाख रुपये मांग लिए। महिला को पता चला कि आरोपी एक बार फिर अपनी अय्यासी पर यह रुपये खर्च कर रहा है। ऐसे में उसने तकादा शुरू कर दिया।
आरोपी के वायदे के मुताबिक, प्रतिदिन के हिसाब से हर महीने 30 फीसदी रिटर्न आना था। यह रिटर्न दो महीने तक आया भी, लेकिन इसके बाद रिटर्न आना तो दूर, आरोपी ने जो वेबसाइट बताई थी, वह भी बंद हो गई। ऐसे पीड़ितों ने आरोपी से मुलाकात कर शिकायत करने का प्रयास किया, लेकिन उसी समय से आरोपी भी लापता है। अब पीड़ितों ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है। क्षेत्राधिकारी कविनगर अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि शिकायत के अधार पर मामले की जांच कराई जा रही है।