बडी खबरें

सेमी हाईस्‍पीड ट्रेन टैल्‍गो का दूसरा ट्रायल आज, 250 Kmph है मैक्सिमम स्पीड

मथुरा.स्‍पेन से लाई गई सेमी हाई स्‍पीड टैल्‍गो ट्रेन का दूसरा ट्रायल आज से मथुरा और पलवल के बीच शुरू होगा। ट्रायल 26 जुलाई तक जारी रहेगा। इस दौरान अलग-अलग पैरामीटर्स पर ट्रेन का टेस्ट होगा इसके बाद मुंबई और दिल्ली के बीच भी इसे चलाया जाएगा। रेलवे के मुताबिक इसे 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चलाने की तैयारी है। 250 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाई जाएगी स्पीड…
– टैल्गो ट्रेन के 3 ट्रायल होने हैं। पहला ट्रायल बरेली में 29 मई को हुआ। दूसरा ट्रायल मथुरा-पलवल के बीच शुरू हो रहा है।
– तीसरा और आखिरी ट्रायल दिल्‍ली और मुंबई के बीच अगस्त होना है। तीसरे ट्रायल तक ट्रेन की स्‍पीड 250 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाई जाएगी।
– आगरा मंडल रेल प्रबंधक के पीआरओ भूपिंदर ढिल्लन ने बताया कि टैल्गो कोच का ट्रायल शनि‍वार सुबह 11 बजे शुरू होगा।
– इसमें 155 कि‍मी/घंटे की स्‍पीड तक ट्रेन चलाई जाएगी।
– पहले ट्रायल में ट्रेन ने सेंसर ट्रायल के तौर पर बरेली के इज्‍जतनगर स्‍टेशन से सफर शुरू किया, जो 30 किमी दूर देवरनियां पर खत्‍म हुआ।
– ट्रायल के दौरान स्‍पेन से लाए गए ट्रेन के 5 कोचों में रेत के बोरे रखे गए थे।
– सेंसर ट्रायल के दौरान इस स्‍पेशल ट्रेन में दो खास इंडियन इंजन ही लगाए गए थे।
क्या है ट्रेन की खासियत…
– इस ट्रेन में हर पैसेंजर के लिए ऑडियो सिस्टम लगा है। हर सीट के पास वीडियो देखने के लिए मॉनिटर है।
– पैसेंजर्स को किताबें और मैगजीन पढ़ने के लिए हर सीट के पास इंडिविजुअल लाइट लगी है।
– हर सीट के नीचे पैसेंजर्स के पैरों को आराम देने के लिए फूटरेस्ट लगा है।
– पैसेंजर्स के कम्फर्ट के लिए इस ट्रेन में आरामदायक सीटें हैं।
इस ट्रेन के चलने से क्या होगा फायदा ?
– अभी दिल्ली और मुंबई के बीच राजधानी ट्रेन और अन्य सुपरफास्ट ट्रेनों से 17 घंटे का समय लगता है।
– अगर स्पेन की हाईस्पीड ट्रेन दिल्ली-मुंबई रूट पर चलती है दोनों शहरों के बीच की दूरी 12 घंटे में पूरी हो जाएगी।
– साथ ही टैल्गो की लाइटर ट्रेन में एनर्जी लॉस 30% से भी कम होता है। इससे रेलवे का बिजली का बिल भी कम आएगा।
भारत में अभी कौन सी ट्रेन को सबसे तेज?
– अभी देश की सबसे तेज ट्रेन दिल्ली से आगरा के बीच चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस है। ईसकी मैक्सिमम स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
– इसके बाद दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस का नंबर आता है।
जापान भारत में डेवलप करेगा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट
– मुंबई-अहमदाबाद के बीच 505 किमी के ट्रैक पर पहला हाई स्पीड रेल रूट बनेगा। इसके लिए जापान भारत को 50 साल के लिए 90 हजार करोड़ रुपए का लोन देगा।
– वहां 300 किमी/घंटे रफ्तार से चलेगी बुलेट ट्रेन। अभी दोनों स्टेशनों के बीच सफर में सात घंटे लगते हैं। हाई स्पीड ट्रेन चलने के बाद दोनों शहरों के बीच सफर दो घंटे का रह जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button