सेना के ध्रुव हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

अहमदाबाद. गुजरात के खेडा जिले के वीना गांव में सेना का एक हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण शनिवार की शाम को आपात स्थिति में उतरा. जिसमें एक लेफ्टिनेंट जनरल सहित तीन अधिकारी सवार थे. पुलिस ने बताया कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है. एक अधिकारी ने बताया कि तीन दिवसीय संयुक्त कमांडर सम्मेलन समाप्त होने के बाद हेलीकॉप्टर तीन अधिकारियों को नर्मदा जिले के केवड़िया से लेकर अहमदाबाद जा रहा था, जिसमें सेना के एक लेफ्टिनेंट जनरल, एक एओसी अधिकारी और एक कर्नल भी सवार थे. इसके अलावा इसमें दो पायलट और एक टेक्नीशियन भी थे.
गुजरात में अहमदाबाद से 30 किलोमीटर की दूरी पर भारतीय सेना के ध्रुव हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. इसमें आर्मी ट्रेनिंग कमांड के हेड लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला, एयर फोर्स के दक्षिणी वेस्टर्न एयर कमांड के चीफ एयर मार्शल एसके घोटिया उड़ान भर रहे थे. दोनों ऑफिर्स गुजरात के केवड़िया में आयोजित कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस से लौट रहे थे कि अचानक हेलिकॉप्टर को सतर्कतावश इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.
खेडा के पुलिस अधीक्षक दिव्य मिश्रा ने बताया, ‘हेलीकॉप्टर में हाइड्रॉलिक ऑयल लीकेज के कारण इसे खेडा जिले में नाडियाड एवं महुधा के बीच वीना गांव में खेतों में आपात स्थिति में उतारना पड़ा.’ मिश्रा ने बताया कि हेलीकॉप्टर सड़क के पास खुले खेत में उतरा, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.