राज्य

सेना के जवान को मास्क न पहनने पर पुलिस वालों ने लात घूसों से पीटा

चतरा: एक तरफ जहां देश में सेना का सम्मान किया जाता है, वहीं झारखंड से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जहां सेना के जवान को कुछ लोकल पुलिस वाले बेरहमी से पीट रहे हैं. सेना के जवान की पिटाई का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. जवान की पिटाई करने का कारण उसका मास्क न पहनना बताया जा रहा है. जो पुलिसकर्मी जवान पर हाथ उठा रहे हैं, उनमें से कई खुद बिना मास्क के दिख रहे हैं.

जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो चतरा के मयूरहंड का है. जहां पवन कुमार यादव नाम का जवान अपनी बाइक पर आया था, जिसे मास्क चेकिंग के चलते रोका गया. उसने मास्क नहीं पहना था इसलिए पुलिस ने उससे पूछताछ की. ये पूछताछ एक बहस में तब्दील हो गई, जिसके बाद पुलिसकर्मी उसके साथ मारपीट करने लगे. एक पुलिस वाले ने जवान की बाइक से चाभी निकाल ली और उसे पुलिसकर्मियों ने
बाद में स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करना शुरू किया और इस मामले की शिकायत मयूरहंद थाने में दर्ज कराई. चतरा के पुलिस अधीक्षक ने घटना का संज्ञान लिया और मौके पर मौजूद तीन पुलिस कर्मियों और दो अन्य अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. चतरा एसपी राकेश रंजन ने भी घटना की रिपोर्ट मांगी है. इस मामले में स्थानीय सांसद सुनील कुमार सिंह ने भी अधिकारियों से बात की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
एसपी राकेश रंजन ने बताया कि उनको वायरल वीडियो के जरिए मामले की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने डीएसपी (मुख्यालय) से मामले की जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने को कहा है. इस मामले में सभी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button