main slideअंतराष्ट्रीयप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंमनोरंजनरिलेशनशिप

सरकार ने जारी किये गाइडलाइन्स, सिर्फ सेक्स करें, Kiss नहीं !!

आज 14 फरवरी को दुनिया में वैलेंटाइन डे   मनाया जा रहा है. वैलेंटाइन वीक के बाद आने वाले इस दिन पर प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार करते हैं. साथ घूमते हैं और एन्जॉय करते हैं. लेकिन आज के दिन को लेकर थाईलैंड सरकार   ने कोविड के बढ़ते मामलों के बीच प्रेमी जोड़ों से ख़ास रिक्वेस्ट की है. थाईलैंड में लव बर्ड्स को सेक्स के दौरान मास्क पहनने को कहा गया है. कोरोना की वजह से लोगों से ये आग्रह किया गया है.

वैलेंटाइन डेद स्ट्रेट्स टाइम्स की खबर के मुताबिक़ –  थाईलैंड के हेल्थ अथॉरिटी ने कपल्स से ख़ास आग्रह किया है. सबसे पहले तो वैलेंटाइन डे पर सेफ सेक्स पर फोकस करने को कहा गया है. इसमें कंडोम के इस्तेमाल की चर्चा की गई है. उसके अलावा कोरोना की वजह से सेक्स के दौरान फेस मास्क भी पहनने को कहा गया है. बीते कुछ दिनों से थाईलैंड में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आया है. ऐसे में अथॉरिटीज को डर है कि वैलेंटाइन डे के कारण मामलों में और भी बढ़त देखने को मिल सकती है.

थाईलैंड ब्यूरो ऑफ़ रिप्रोडक्टिव हेल्थ के डायरेक्टर बुन्यारित सुकरात ने कहा कि कोरोना सेक्स से फैलने बीमारी नहीं है लेकिन सेक्स के दौआर्ण ये एक से दूसरे को फ़ैल सकती है. ऐसा एक-दूसरे के नजदीक सांस लेने और किस के दौरान सलाइवा के एक्सचेंज से हो सकता है. इसलिए कपल से रिक्वेस्ट की जा रही है कि इस वैलेंटाइन डे सेक्स के दौरान फेस मास्क पहने रहे. इससे कोरोना फैलने के चांसेस कम हो जायेंगे.

शादी के लिए लगती है लंबी कतार – डॉ बुन्यारित ने कपल्स को और भी कई सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा कि कपल को डेट नाईट से पहले एंटीजन टेस्ट करवा देना चाहिए. इससे पार्टनर को प्यार के साथ कोरोना वायरस गिफ्ट देने से आप बच जायेंगे. साथ ही उन्होंने कपल से किस और फेस तो फेस सेक्स पोजीशन से बचने की अपील की है. बता दें कि थाईलैंड का वैलेंटाइन डे काफी स्पेशल होता है. यहां लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है. वैलेंटाइन डे के दिन यहां शादी के लिए भी लंबी कतार देखने को मिलती है. ऐसे में कोरोना में इस डे का सेलिब्रेशन सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button