लखनऊ
प्रसून कुमार एनडीपीएस के विशेष अधिवक्ता नामित

लखनऊ। राज्य सरकार ने प्रसून कुमार श्रीवास्तव को विशेष अधिवक्ता एनडीपीएस नामित किया है। प्रसून कुमार श्रीवास्तव पुत्र बृजनाथ प्रसाद श्रीवास्तव ग्राम व पोस्ट कोटवां, तहसील मछलीशहर व जनपद जौनपुर के मूल निवासी हैं। गौर हो कि इस अहम पद से जुड़ने के बाद श्री कुमार पूरे जौनपुर जनपद में एनडीपीएस एक्ट से संबंधित मामलों की राज्य सरकार की ओर से पैरवी का दायित्व निभायेंगे। न्याय अनुभाग 3 नियुक्तियां शासन के पत्र 14 दिसंबर 2021 द्वारा उन्हें (स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985) से जुडेÞ मामलों में पैरवी को तय फीस लगभग 40 हजार मासिक दरों पर विशेष अधिवक्ता नियुक्क्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसका आदेश जिलाधिकारी जौनपुर, जनपद न्यायाधीश जौनपुर व कोषाधिकारी जौनपुर को प्राप्त हो गया है।