
नई दिल्ली – हिंदी सिनेमा के बादशाह यानी शाह रुख खान इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से हैं जो प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं। वहीं शाह रुख खान की तरह ही उनकी बेटी सुहाना खान भी हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में बनीं रहती हैं। सुहान ने भले ही अभी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू न किया हो लेकिन वह फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोरती हैं। सुहाना की फैंन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी हर तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायलर हो जाती है। इसी बीच सुहाना की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर चर्चा में बनीं हुई हैं। तस्वीरों में वह दोस्तों संग मस्ती करती दिख रही हैं। सुहाना खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह अपनी दोस्तों के साथ दिखाई दे रही हैं। पहली फोटो में आप देख सकते हैं कि सुहाना खान के साथ उनकी दो सहेलियां नजर आ रही हैं। वहीं उनकी एक फ्रेंड जीभ दिखाई नजर आ रही है। वहीं दो अन्य तस्वीरों में भी वह अपनी सहेलियों के साथ दिखाई दे रहीं हैं। तस्वीरों में वह का काफी खुश दिखाई दे रही हैं। फैंस सुहाना की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
भाजपा ने जारी किया लोक कल्याण संकल्प पत्र !!