सुष्मिता सेन के मैनेजर समझते थे उन्हें Crazy…

सुष्मिता सेन ने अपनी दमदार एक्टिंग से ‘आर्या’, ‘आर्या 2’ सीरीज को यादगार बना दिया है. एक सशक्त महिला के तौर पर सुष्मिता ने दर्शकों को प्रभावित किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि बरसों पहले अपने परफॉर्म किए गए आइटम नंबर पर उन्हें गर्व होता है. एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने खुलासा किया है कि पहले फिल्मों में लीड एक्टर मेल या फीमेल जब आइटम सॉन्ग करना पसंद नहीं करते थे लेकिन मैं हमेशा ऐसे गानों का हिस्सा बनने के लिए तैयार रहती थी.
भारत को मिला विनिंग कॉम्बिनेशन !!
रेपुटेशन खराब होने की वजह से एक्ट्रेस नहीं करती थीं – सुष्मिता सेन ने अपने फिल्मी करियर में कई आइटम नंबर किए हैं, जैसे फिल्म ‘जोर’ में ‘मैं कुड़ी अंजानी हूं’, ‘फिजा’ में ‘महबूब मेरे’, ‘सिर्फ तुम’ में ‘दिलबर दिलबर’, ‘नायक’ में शाकालाका बेबी और ‘नो प्राब्लम’ में शकीरा जैसे सुपरहिट गाने उनमें से हैं. सुष्मिता ने अलग-अलग भाषाओं में 30 से अधिक फिल्मों में परफॉर्मेंस दी है. एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने कहा कि मैं गर्व से कहना चाहूं कि जब आइटम नंबर को लेकर लोग सहज नहीं थे कि लीड एक्टर, एक्ट्रेस आइटम नहीं करते हैं, रेपुटेशन खराब हो जाएगा और मैं थी कि मुझे ले लो.सुष्मिता सेन ने आगे बताया कि मेरे पास दो मैनेजर थे,
जिन्होंने मेरा साथ ये कहते हुए छोड़ दिया कि उन्हें लगता था कि वह क्रेजी है, आइटम सॉन्ग करने के लिए हां कर रही है और आप उसे पूरी फिल्म में लेने की कोशिश कर रहे हैं. म्यूजिक ही म्यूजिक है और अगर फिल्म खराब भी है तब भी पसंद किया जाएगा.
मैनेजर्स को लगता था गलत फैसला है – सुष्मिता ने बताया कि पहले ऐसा था कि अगर आपने अपने मैनेजर को किसी बात के लिए ना कहा या कहा कि तुम्हे लगता है कि ये एक बैड आइडिया है लेकिन मैं फिर भी इसे करना चाहती हूं, तो उनको लगता है कि उनका तो कोई महत्व ही नहीं है. तो उनका जवाब कुछ इस तरह रहता है ‘हम इतने बरसों से इस इंडस्ट्री में हैं. हम जानते हैं कि ये कैसे करना है. क्योंकि आप 22 साल की हैं इसलिए लोगों को लगता है कि हम तो इतने लंबे समय से यहां हैं और ये हमारी सुन ही नहीं रही.