राज्य

सुरक्षा बलों पर कई हमलों में शामिल लश्कर के दो आतंकी ढेर

सोपोर. जम्मू-कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि इनमें से एक आतंकी की पहचान फयाज वार के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि वह उत्तर कश्मीर में हिंसा का अपराधी था. इस दौरान पुलिस को हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं. फिलहाल, आतंकवादियों की तलाश के लिए पुलिस का अभियान जारी है.

कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया, ‘आतंकवादी संगठन यलईटी के दो आतंकियों को सोपोर मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया गया है. इनमें से एक फयाज वार आम नागरिकों और सुरक्षा बलों पर हमले में शामिल था. वह उत्तर कश्मीर में हिंसा का अपराधी था.’ पुलिस ने जानकारी दी थी कि सोपोर के वारपोरा गांव में एक शीर्ष आतंकी कमांडर और उसका साथी एक घर में फंसे हुए हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को आतंकियों के एक घर में छिपे होने की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई शुरू की थी. रास्तों को बंद कर दहशतगर्दों से सरेंडर करने की अपील की गई, लेकिन छिपे आतंकियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ हुई. सावधानी के तौर पर मोबइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button