main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

सुप्रीम कोर्ट ने ‘तांडव’ के मेकर्स को लगाई फटकार

मुंबई। अली अब्बास जफर की विवादित वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर मुश्किलें कम होने के बजाए दिन पर दिन और भी ज्यादा बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने गिरफ्तारी से अंतरिम राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसपर सुनवाई करते हुए SC ने अली अब्बास जफर समेत किसी को भी राहत देने से इनकार कर दिया है। साथ ही SC ने कहा है,’वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पूर्ण नहीं है।’ और यह कुछ पाबंदियों के अधीन है। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि अली अब्बास जफर, अमेजन प्राइम इंडिया की प्रमुख अपर्णा पुरोहित और निर्माता हिमांशु मेहरा, शो के लेखक गौरव सोलंकी और एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब वेब सीरीज के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकियों के संबंध में हाईकोर्ट जाएं। मामले पर अगली सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी।

तांडव में दिखाए गए विवादित सीन्स ने दर्शकों को काफी निराश किया है। साथ ही अबतक इसके खिलाफ कई लोगों ने कई शहरों में FIR दर्ज कराई है। वहीं, जनता के आक्रोश को बढ़ता देख सीरीज के मेकर्स ने इसमें बड़ा बदलाव किया है। सीरीज से विवादित सीन हटा दिए गए हैं। हाल ही में यूपी पुलिस ने भी सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, अमेजन की हेड अपर्णा पुरोहित, प्रोड्यूसर हिमांशु किशन मेहरा समेत लेखक गौरव सोलंकी से पूछताछ की है। इन चारों पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। साथ ही जातिवाद फैलाने समेत कई संगीन आरोप लगाए गए हैं।

जीशान अय्यूब का बयान

सुनवाई के दौरान अभिनेता जीशान अय्यूब ने कहा, ‘मैं एक अभिनेता हूं। मुझसे भूमिका निभाने के लिए संपर्क हुआ था। इस पर पीठ ने कहा, ‘आपकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता असीमित नहीं है। आप ऐसा किरदार नहीं निभा सकते हैं जो एक समुदाय की भावनाओं को आहत करता हो।’ बता दें कि वेब सीरीज पर एक धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे हैं। जो कि आईपीसी की धारा 153ए और 295 के तहत दंडनीय अपराध है।

अली अब्बास जफर का माफीनामा

सीरीज पर बढ़ते विवाद को देखने के बाद इसके डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने लोगों से माफी मांगी है। साथ ही विवादित सीन को हटाने का भी फैसला किया है। एक ओपन लेटर लिखकर अली जफर ने कहा है,’हम वेब सीरीज तांडव पर आ रही जनता की प्रतिक्रिया को ध्‍यान से देख रहे हैं और आज सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ हुई बैठक में हमें इस वेब सीरीज के कुछ तथ्‍यों से जुड़ी कई सारी श‍िकायतों और आपत्तियों के बारे में पता चला, जो इसके कंटेंट के बारे में हैं। हमें पता चला कि वेब सीरीज की कुछ चीजों ने लोगों की भावनाओं को भड़काया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button