main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

सीबीएसई दसवीं के परिणाम घोषित

सीबीएसई दसवीं के परिणाम-मेधावियों ने जमकर बटोरे अंक
सीबीएसई बोर्ड दसवीं में 1,50,198 विद्यार्थियों को करना पड़ा कम्पार्टमेंट का भी सामना
लखनऊ पब्लिक कालेज की सारा ने लहराया परचम
लखनऊ। सीबीएसई बोर्ड के कक्षा दस के घोषित परीक्षा परिणामों में लखनऊ पब्लिक कालेज के आम्रपाली शाखा की सारा सिंह ने 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। वही वृंदावन योजना शाखा की आयुषी अवस्थी 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर और गोमती नगर शाखा के गौरव कुमार 96.40 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय समूह में तीसरे स्थान पर रहे। इनकी सफलता पर संस्थापक डा0 एस0पी0 सिंह सहित निदेशक सुशील सिंह, प्रधानाचार्या और अध्यापकों ने हार्दिक बधाइयां दी। सीबीएसई बोर्ड के प्रमुख स्कूल रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेण्डरी स्कूल समूह की चिनहट शाखा के होनहार छात्र अभिषेक कुमार ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे विद्यालय में अपना परचम लहराया है।

विद्यालय संस्थापक जयपाल सहित प्रधानाचार्याख् अध्यापक अध्यापिकाओं ने अभिषेक की इस सफलता पर बधाइयां दी। प्रधानाचार्या ने बताया कि सभी शाखाओं का परीक्षा परिणाम आशानुसार काफी अच्छा गया है। इस बार नवयुग रेंडियंस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, राजेन्द्र नगर की छात्रा विदुषी शंकर ने 96.8 प्र्रतिशत अंकों के साथ पूरे विद्यालय में उच्चतम् स्थान प्राप्त किया। दो दिन पूर्व कक्षा बारह के घोषित परिणामों में इसी विद्यालय की छात्रा दिव्यांशीं ने सौ प्रतिशत अंक प्राप्त कर एक इतिहास रचते हुये देश में टॉप किया था। प्रधानाचार्या बी. सिंह सहित सभी अध्यापिकाओं ने विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिये विदुषी को हार्दिक बधाइयां दी।पारा स्थित स्वर्णिम पब्लिक स्कूल का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय की प्रिया यादव ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही अंतरा अवस्थ ने 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय की श्रेष्ठता सूची में द्वितीय स्थान पर रही। प्रबन्धक धीरेन्द्र सिंह और प्रधानाचार्या मधुमिता मुखर्जी सहित सभी अध्यापिकाओं ने कक्षा दस के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिये सभी को हार्दिक बधाइयां दी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button