सीबीआई के नये डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल पर कमेटी की लगी मुहर
नई दिल्ली: सुबोध कुमार जायसवाल सीबीआई के नये डायरेक्टर नियुक्त किए गए हैं. केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. 1985 बैच के महाराष्ट्र कैडर के IPS सुबोध कुमार फिलहाल CISF के डायरेक्टर जनरल थे और मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाये 100 करोड़ की वसूली के आरोपों में अहम कड़ी भी हैं.
महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी और सीईएसएफ के महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का बतौर सीबीआई महानिदेशक कार्यकाल 2 वर्ष का होगा. सुबोध जायसवाल 1985 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. जायसवाल के नाम पर मुहर काफी चर्चा के बाद लगी है. इस पर दी दौड़ में जिन लोगों का नाम सबसे अधिक चर्चा में था उसमें सुबोध कुमार पीछे दिख रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली हाई पॉवर कमेटी में सीबीआई के नए निदेशक के रूप में जायसवाल के नाम पर सहमति बनी. इस समिति में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमणा और लोक सभा में कांग्रेस के मुखिया अधीरे रंजन चौधरी शामिल थे. समिति ने सोमवार को बैठक में नए निदेशक के नाम को लेकर चर्चा की और मंगलवार को सुबोध कुमार जायसवाल की इस पद पर नियुक्ति की घोषणा की.