main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
सीजेएम कोर्ट के स्टेनो ने खाया जहर,हालत नाजुक
गोण्डा । कोतवाली नगर क्षेत्र में बुधवार को सीजेएम कोर्ट पर तैनात बाबू ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ते देख लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने व्यक्ति की हालत नाजुक बताई है। कोतवाली नगर क्षेत्र के जेल रोड पर रहने वाले अनिल सिंह ने बुधवार को एक अज्ञात जगह पर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। लोगों के मुताबिक उक्त व्यक्ति सीजेएम कोर्ट पर स्टेनो के पद पर तैनात है। उसका कुछ दिन पहले अन्य कोर्ट पर तबादला हो गया था। जिस कारण वह काफी दिनों से ड्यूटी पर भी नहीं जा रहा था। परिजनों के मुताबिक उनका किसी से विवाद भी नहीं था। हालत बिगड़ते देख परिजनों ने उन्हें इमरजेंसी में भर्ती कराया है।