सीएस परीक्षाओं को स्थगित कर के कोविड-19 स्टूडेंट्स के लिए फरवरी में एग्जाम की अपील
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) द्वारा 21 दिसंबर से आयोजित की जाने वाली कंपनी सेक्रेट्री फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल स्तरों की परीक्षाएं को स्थगित किये जाने की मांग होने लगी है। परीक्षा देने जा रहे स्टूडेंट्स से संस्थान से सीएस परीक्षाओं को या तो स्थगित किये जाने या फिर कोविड-19 संक्रमितों के लिए फरवरी 2021 में फिर से परीक्षा आयोजित किये जाने की अपील की जा रही है ताकि इन स्टूडेंट्स को छह माह का इंतजार न करना पड़े। परीक्षा में सम्मिलित होने का जा रहे स्टूडेंट्स का कहना है कि परीक्षाओं का आयोजन लगातार 10 दिनों तक किया जाना है, ऐसे में संभावना है कि कई स्टूडेंट्स कोरोन वायरस से संक्रमित हो जाएं या परीक्षा के दिनों में कोविड-19 के लक्षण दिखने लगें और वे बाकी परीक्षाएं न दे पाएं।
सोशल मीडिया पर सीएस परीक्षाओं को स्थगित किये जाने की मांग कर रहे एक स्टूडेट्स ने कहा कि सीएस जून 2020 की परीक्षाओं को पहले ही स्थगित करते हुए दिसंबर 2020 के दौरान आयोजित किये जाने की घोषणा की गयी थी। यदि स्टूडेट्स परीक्षा में सम्मिलित होने के दौरान कोविड-19 से संक्रमित हो जाते हैं तो उन्हें परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा। ऐसे में इन स्टूडेंट्स को एक और मौका दिया जाना चाहिए।