main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरें

सीएम योगी ने भेजी मदद, पीएम के नाम स्कूल नोटबुक पर ‌लिखा पत्र हुआ वायरल

पिछले एक साल से बीमार गरीब पिता के इलाज के लिए एक मासूम द्वारा प्रधानमंत्री से गुहार लगाने से संबंधित खबर का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तत्काल इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

यह खबर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें सहारनपुर की एक बच्ची ने सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद करीब एक साल से कोमा में पड़े अपने पिता का इलाज कराने की गुहार लगाई थी। बच्ची ने यह गुहार अपने पढ़ाई वाले एक रजिस्टर में लिखकर की थी।

दरअसल सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के अलीपुरा गांव की रहने वाली इशु कुमारी ने अपनी पढाई के नोटबुक के एक पन्ने पर प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखकर अपने पिता की इलाज सरकारी अस्पताल में कराने की गुहार लगाई थी। किसी ने इस पन्ने की फोटो खींचकर ट्वीट कर दिया। जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने सहारनपुर जिला प्रशासन से इशु केपरिवार से संपर्क कर उसकेपिता केइलाज की तत्काल व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर सहारनपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी ने इशु के पिता को सहारनपुर लाकर इलाज की मुकम्मल व्यवस्था करा दी है।

इशु द्वारा लिखा गया पत्र

‘सेवा में,
श्रीमान प्रधानमंत्री जी,
श्री मोदी जी मेरे पापा एक साल से कोमा में हैं। सड़क दुर्घटना के वक्त उनके सिर में गहरी चोट लग गई थी। घर में पैसे नहीं होने के कारण उनका सही तरीके से इलाज नहीं करा पा रहे हैं। मैं अपने बीमार पापा, मम्मी और एक साल छोटे भाई के साथ कच्चे मकान में रहती हूं। आपसे प्रार्थना है कि मेरे पापा का इलाज सरकारी संस्थान में कराएं।’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button