सीएम योगी आज कन्या सुमंगला योजना के नोडल अधिकारियों संग करेंगे बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कन्या सुमंगला योजना के लिए हर जिले के लिए नियुक्त नोडल महिला अफसरों के साथ लोकभवन में बैठक करेंगे। इस दौरान वे योजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने को लेकर दिशा-निर्देश देने के साथ ही अधिकारियों को अपनी प्राथमिकता भी बताएंगे। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सोमवार को नोडल अफसरों के साथ मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक की तैयारियों की समीक्षा की।बालिकाओं की समृद्धि के लिए खास तौर पर शुरू होने वाली कन्या सुमंगला योजना को प्रभावी तरीके से जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए महिला कल्याण विभाग ने सभी जिलों के वरिष्ठ पीसीएस व आईएएस महिला अधिकारियों को नोडल अफसर बनाया है।
इन्हें एक दिन एक साथ जिले में भेजा जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों में योजना का एक साथ शुभारंभ किया जाना है। इस संबंध में ही मुख्यमंत्री इनके साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में ही नोडल अधिकारियों के जिले में जाने की तिथि घोषित की जाएगी।