सीएम धामी अचानक पहुंचे मंत्री यशपाल आर्य के घर

देहरादून. उत्तराखंड चुनाव से पहले दलबदल संबंधी अटकलों और उत्तराखंड भाजपा में जारी अंदरूनी कलह के लिहाज़ से अचानक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ‘ब्रेकफास्ट डिप्लोमैसी’ चर्चा में आ गई है. शनिवार सुबह वरिष्ठ मंत्री यशपाल आर्य के घर अनायास पहुंच गए धामी ने आर्य के साथ नाश्ता करते हुए अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार साझा किए. बताया जाता है कि धामी की यह ‘ब्रेकफास्ट डिप्लोमेसी’ कांग्रेस सूत्रों की उन अटकलबाजियों के परिप्रेक्ष्य में शुरू हुई, जिसमें कहा गया था कि आर्य अपने विधायक पुत्र के साथ ‘घर वापसी’ कर सकते हैं अर्थात वह अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
राज्य में दलितों का मुख्य चेहरा रहे यशपाल आर्य छह साल पहले उस वक्त भाजपा में शामिल हो गए थे, जब कांग्रेस ने उनके बेटे को चुनावी मैदान में उतारने से इनकार कर दिया था. इस मुलाकात के बाद आर्य से जब पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा, “नेताओं के पाला बदलने में कुछ नया नहीं है. दलित राज्य (चुनाव) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं.” इधर, सीएम धामी ने बैठक के बारे में सिर्फ इतना कहा कि आर्य के साथ उनकी शिष्टाचार मुलाकात थी “क्योंकि वह आर्य पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं.”