राज्य

सीएम गहलोत ने पायलट कैंप के मंत्रियों पर कसा तंज

जयपुर. सीएम निवास पर शुक्रवार को हुई मंत्रिपरिषद की अनौपचारिक बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर मुखर हुए. इस दौरान उन्होंने पायलट कैंप के मंत्रियों पर तंज कसा. सूत्रों के मुतबिक, सीएम ने मंत्रियों से कहा कि आप मंत्री इसलिए हैं कि 80 लोग पार्टी छोड़कर नहीं गए. तभी आज सरकार है और हम मंत्रिपरिषद की बैठक कर रहे हैं. सीएम गहलोत ने नाम लेकर कहा कि रमेश मीणा, विश्वेन्द्र सिंह, हेमाराम चौधरी तो छोड़कर गये. रमेश मीणा आज अच्छी बातें करते हैं लेकिन ये भी छोड़कर चले गये थे.

सीएमआर में हुई इस अनौपचारिक बैठक में केसी वेणुगोपाल और प्रभारी महासचिव अजय माकन के सामने पुराने दिन याद किए. सीएम गहलोत ने गत दिनों पीसीसी में हुई बैठक में भी बिना नाम लिये पायलट कैंप पर तंज कसा था. हालांकि इस इस बीच मंत्री मुरारी मीणा ने कहा, ‘मुख्यमंत्री जी अब 19-19 बोलना बंद कर दीजिये.’ हालांकि, सीएम गहलोत ने मंत्री मुरारी मीणा पर ध्यान नहीं दिया.

सीएम ने मंत्रियों को नसीहत भी दी. उन्होंने फील्ड में जनता को सुनने और जनता की काम के लिए हर वक्त तैयार रहने की भी बात कही. गहलोत ने जब पायलट कैंप के मंत्रियों पर तंज कसा तो उस वक्त कई मंत्री हंसते नजर आए. पायलट कैंप की ओर से मंत्री मुरारीलाल मीणा ने जरूर सीएम से कहा कि मुख्यमंत्रीजी अब तो 19-19 बोलना बंद कर दीजिए, अब तो सब बदल चुका है. वो बात अलग है कि सीएम गहलोत ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया.

इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने 30 नवंबर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रैली की तैयारी बैठक में गहलोत ने नाम लिए बिना पायलट कैंप के विधायकों पर तंज कसा था. गहलोत ने उस बैठक में कहा था कि 19 लोग छोड़कर चले गए थे तो हमारी सरकार संकट में आ गई थी. निर्दलीय विधायकों, बसपा से कांग्रेस में आए सा​​थियों ने सरकार बचाई थी. सरकार बचाने वाले कई लोगों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है, लेकिन उन्हें आगे शिकायत नहीं रहेगी.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button