राज्य
सीआरपीएफ जवान ने साथियों पर चला दीं गोलियां, 4 की मौत

सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपने ही साथियों पर गोलियां चला दीं. इससे चार जवानों की मौत हो गई और और पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. घटना सुकमा जिले के मरईगुड़ा थाना इलाके के लिगम पल्ली सीआरपीएफ 50 बटालियन कैम्प में हुई. घटना रात तड़के करीब 3:30 बजे हुई बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, आधी रात को सीआरपीएफ के जवान रितेश रंजन ने अचानक अपने साथियों पर गोलियां दागनी शुरू कर दी. रितेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बाद कैम्प में हड़कंप मच गया. मृतक जवानों के नाम धनजी, राजिब मंडल और राजमणि कुमार यादव हैं. चौथे मृतक जवान का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है.