लखनऊ

सिलाई मशीन व ट्राई साइकिल देकर की मदद

बीकेटी( लखनऊ) बख्शी का तालाब तहसील के नरेदी गांव निवासी लल्लन को कोरोना काल में आर्थिक परेशानियों के चलते सिलाई मशीन बेचनी पड़ी जिससे जीविका का संकट उत्पन्न हो गया था उनके परिवार में जहां 4 सदस्य है समस्या से घिरे परिवार की जानकारी मिलने पर नगर पंचायत बीकेटी चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने सिलाई मशीन तथा ट्राई साइकिल प्रदान की वही गांव के ही पंचम रावत पुत्र सरजू को भी ट्राई साइकिल प्रदान की इस अवसर पर सुनील सिंह, सुमन तिवारी ,सरोज सिंह ,शीलू सिंह ,रितु कश्यप ,अजय मौर्य, गुरु शरण मौर्य ,मुन्नी यादव ,सोनपाल सिंह विपिन ,कनौजिया पूर्व जिला उपाध्यक्ष बीजेपी उमेश सिंह ,विनय सिंह ,टीटू आदि लोग उपस्थित रहे

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button