main slideटेक-गैजेटव्यापार
सिर्फ 6040 रु. में बनेगी 100 बोतल, घर में ही बियर बनाती है ये मशीन
गैजेट डेस्क।कई बार बाहर का खाना ज्यादा खाने वालों को सलाह दी जाती है कि सेहत बनाने के लिए घर पर खाओ अगर कुछ ऐसा ही बियर के लिए कहा जाए तो? हम बात कर रहे हैं घर पर बियर बनाने की मशीन की। जी हां घर पर ही आप अपनी पसंद की बियर बना सकते हैं।कैसे बना सकते हैं घर पर बियर….
Beer Machine-
एक अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी The Beer Machine ने एक खास मशीन बनाई है जिससे घर पर ही बियर बनाई जा सकती है।
27 रु. से भी कम में एक ग्लास बियर-
इस मशीन को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि ये मशीन एक ग्लास बियर 40 सेंट्स से भी कम में एक ग्लास बियर बना देती है। ऐसे में देखा जाए तो भारतीय करेंसी के हिसाब से ये आंकड़ा 26.89 रुपए होता है।
क्या है कीमत-
इस मशीन की कीमत 89 डॉलर (लगभग 6040 रु.) है। इस मशीन के साथ खास बियर मिक्स भी आता है जिससे आप बियर बना सकते हैं। कंपनी ने अलग अलग बियर मिक्स वेरिएंट्स निकाले हैं। अपनी पसंद के हिसाब से इनसे बियर बनाई जा सकती है।