उत्तर प्रदेश
सिर्फ 60 रुपये के लिए दुश्मन बना नाबालिग दोस्त

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में 11 साल के बच्चे की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा दिया है. आरोपी और मृतक दोनों दोस्त थे इस केस में 60 रुपये की उधारी मांगने पर 13 साल के दोस्त ने अपने 11 साल के दोस्त को पत्थर मार कर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने 13 साल के नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
‘लाश के 11 टुकड़े’
इसके बाद बच्चे की लाश झाड़ियों में पड़ी रही. 11 साल के बालक की लाश को जंगली जानवरों और कुत्तों ने खा कर 11 टुकड़ों में बदल दिया था. हत्या की वजह जुए में हारे 60 रुपये मांगना बताया है. पकड़े गए आरोपी ने पुलिस के सामने जुर्म स्वीकार कर लिया है. दो दिन पहले ही कांशीराम कॉलोनी के पास जंगल में एक क्षत-विक्षत लाश मिली थी, जिसकी पहचान हो गई है.