main slideउत्तर प्रदेश

लता मंगेशकर को लेकर आई गुड न्यूज !!

हिंदी सिनेमा की लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर  की सेहत में पहले से काफी सुधार है, लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं. लता दी को 8 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव और निमोनिया होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 92 वर्षीय भारत की महान गायिका के जल्द स्वस्थ होने को लेकर फैंस लगातार दुआएं कर रहे हैं. लता दी की सेहत में सुधार होने की ताजा जानकारी मिलते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. लता की फैमिली और डॉक्टर्स उनके सेहत से जुड़ी जानकारी लगातार दे रहे हैं. आज सबके लिए अच्छी खबर आई है.

लता मंगेशकर की सेहत सुधर रही है – लता मंगेशकर के सेहत में सुधार की खबर सुनने के लिए फैंस बेचैन रहते हैं. ऐसे में लता मंगेशकर की सेहत में सुधार की खबर सुनते ही फैंस खुश हो गए. इंस्टाग्राम पर लता की फैमिली ने उनके सेहत के बारे में ताजा जानकारी दी गई है. लिखा है कि ‘लता दीदी अभी मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में हैं. का आज सुबह ट्रायल किया गया. फिलहाल सुधार नजर आ रहा है, लेकिन फिर भी डॉक्टर प्रतीत समदानी की टीम लगातार निगरानी कर रही है. आप सभी लोगों की शुभकामनाओं और प्रार्थना के लिए धन्यवाद’. फैंस लता दी की सेहत के बारे में अपडेट जानकर ऊपर वाले का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में पैर जमाने को शिवसेना ने कमर कसी

लता मंगेशकर की फैमिली ने की थी प्राइवेसी की अपील – लता मंगेशकर के चाहने वाले सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं. लता के फैंस उनकी सेहत के बारे में लगातार चिंतित हैं, इसलिए उनके बारे में हर दिन जानना चाहते हैं. कुछ दिन पहले लता मंगेशकर की फैमिली ने एक स्टेटमेंट जारी कर प्राइवेसी की मांग की थी. साथ ही किसी तरह की अफवाहों से भी बचने की सलाह फैंस को दी थी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button