सिटी रेलवे स्टेशन पर सभासद की गोली मारकर हत्या
जौनपुर :नगर पालिका जौनपुर के सभासद बाला यादव (48) की सोमवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जौनपुर सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर दुस्साहसिक अंदाज में वारदात को अंजाम दिया गया। उस समय हिमगिरी ट्रेन स्टेशन से गुजर रही थी। बदमाशों ने उसी का फायदा उठाया और एक के बाद एक पांच गोली मारकर फरार हो गए। जानकारी होने पर जीआरपी घटनास्थल पर पहुंच गयी।
जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव निवासी बाला यादव जमीन की प्लाटिंग का काम करता था। काफी दबंग किस्म का था। एआरटीओ कार्यालय जब सिटी स्टेशन के पास था तो बाला यादव का सिक्का चलता था। इसके आदमी दिन भर में काफी लाइसेंस जबरन बनवाते थे। तत्कालीन जिलाधिकारी सुहास एलवाई को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने आफिस को जगदीशपुर स्थानान्तरित कर दिया।
बाला यादव पर मड़ियाहूं, जीआरपी, लाइन बाजार थाना समेत कई थानों में मुकदमा दर्ज है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय कुमार के मुताबिक वह लाइन बाजार का हिस्ट्रीशीटर भी रहा लेकिन 2009 के बाद बाला यादव पर कोई मुकदमा नहीं दर्ज हुआ था। सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वह सिहीपुर की ओर से आने वाले रास्ते से प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुंचा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने हिमगिरी ट्रेन के गुजरते समय गोली मार दी। गोली लगते ही वह गिर पड़ा। हमलावर फरार हो गए। जीआरपी इंस्पेक्टर समेत अन्य लोग पहुंच गए। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय कुमार भी पहुच गए। मौके से पांच खोखे बरामद किए गए।