प्रमुख ख़बरेंराज्य

सिक्कों की बोरी को लेकर शोरूम पहुंचा; गिनने में लगे 8 से 10 कर्मचारी;

दुनियाभर में लाखों वीडियो रोजाना इंटरनेट पर अपलोड किए जाते हैं और देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो जाते है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें व्यक्ति सिक्कों से भरे बोरी को लेकर एक दो पहिया वाहन शोरुम में पहुंच जाता है और स्कूटी खरीदने की इच्छा जाहिर करता है. लड़के इस हरकत को देखकर शोरुम मालिक और कर्मचारी हैरान हो जाते है. कर्मचारी सिक्के गिरने के बाद युवक को स्कूटी दे दी जाती हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी इस वीडियो को देख सकते हैं.

पंजाब में आतंक फैलाने की कोशिश नाकाम  AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद

सिक्कों गिनने में लगे 8 से 10 कर्मचारी

वायरल वीडियो में देखा गया है कि जब व्यक्ति सिक्कों की बोरी को लेकर शोरूम पहुंचा, तो उनको गिनने के लिए शोरूम के 8 से 10 कर्मचारियों को लगाना पड़ा. सिक्कों को गिनने में काफी समय लगा. कॉइन की गितनी पूरी होने के बाद शोरूम कर्मचारियों ने व्यक्ति को स्कूटी दे दी.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बोरी में लाए गए सिक्कों को शोरुम कर्मचारी प्लास्टिक की टोकियों में रखते है. सिक्कों की गिनती पूरी होने के बाद युवक की स्कूटी दे दी जाती है. यह वीडियो असम का बताया जा रहा है जिससे Hirak J Das Vlogs नाम के यूट्यूब चैनल से अपलेड किया गया है. वीडियो के वायरल होने का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इस चैनल पर अभी 1000 सब्सक्राइबर अभी नहीं है लेकिन इस वीडियो को तीन दिनों में करीब 57 हजार लोग(खबर लिखे जानें तक) देख चुके हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button