सिंधू बॉर्डर पर दलित की हत्या पर टुकड़े-टुकड़े और अवार्ड वापिसी गैंग चुप क्यों: गोयल

नई दिल्ली। यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने सिंधू बॉर्डर पर तालिबानी स्टाइल से दलित युवक की निर्मम हत्या करके शव को लटकाए जाने की नृशंस घटना पर टुकड़े-टुकड़े और अवार्ड वापिसी गैंग की चुप्पी पर प्रश्न उठाया है। फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने आज यहां कहा कि टुकड़े-टुकड़े और अवार्ड वापिसी गैंग द्वारा मात्र मोदी सरकार के विरूद्व आवाज उठाना एक गहरी साजिश की ओर इंगित करता है। किसी मुस्लिम को गैर इरादतन खरोंच भी आ जाए तो भारत में भय का वातावरण का शोर मचाया जाता है। गोयल ने कहा कि सिंधू बॉर्डर पर किसान आंदोलन जीवियों के बीच दलित युवक की बर्बर और निर्ममतापूर्वक हत्या से भारतीय किसान यूनियन द्वारा पल्ला छुड़ाना निंदनीय है। कोई जनता को बताएगा कि यह किसान आंदोलन है या कोई धार्मिक आयोजन जिसमें भारी मात्रा में निहंग छावनी डाले बैठे हैं। उन्होंने कहा कि निहंगो के रूप में खालिस्तान समर्थकों के किसान आंदोलन को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष समर्थन किसी से छुपा नहीं। केनेडा में बैठे खालिस्तानी एवं अलगाववादी किसान आंदोलन को फंडिंग कर रहे हैं, यह आरोप निराधार नहीं प्रतीत होते। श्री गोयल ने सिंधू समेत सभी बॉर्डर सेना के हवाले करने की मांग करते हुए कहा कि दिल्ली की सीमाओं को सख्त कार्यवाई करके खाली करवाने में अब और देरी समस्या और परेशानी का कारण बन सकती है। बॉर्डर खाली होने से दिल्ली एवं एनसीआर के अवागमन में अनावश्यक हो रही देरी से निजात मिलेगी।