main slideदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

सिंधु बॉर्डर पर किसानों का विरोध जारी, यूपी से भी किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना

नयी दिल्ली कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली आने की जिद में अड़े किसानों को दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी समागम ग्राउंड विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति तो मिल गयी है. लेकिन इसके बावजूद किसान सिंघु बॉर्डर पर जमे हुए हैं. किसानों का कहना है कि वो अपने बाकी किसान साथियों का इंतजार कर रहे हैं. जबकि इधर दिल्ली सरकार ने किसानो के आंदोलन के लिए उनके खाने पीने और रहने का बंदोबस्त किया है. पर इसके बावजूद अब किसान निरंकारी मैदान में जाकर प्रदर्शन करने से मना कर रहे हैं. उनका कहना है कि वो रामलीला मैदान या फिर जंतर मंतर पर बैठना चाहते हैं, आज आठ बजे किसान नेताओं की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय कि जायेगी साथ ही यह फैसला भी होगा किसान सिंधु बॉर्डर पर आंदोलन करेंगे या फिर निरंकारी समागम मैदान जायेंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार किसान संघों के साथ बातचीत के लिए तैयार है ताकि उनके मुद्दों को हल किया जा सके. हमने उन्हें 3 दिसंबर को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है. मुझे उम्मीद है कि वे बैठक में आएंगे. मैं राजनीतिक दलों से किसानों के नाम पर राजनीति नहीं करने का आग्रह करता हूं। कृषि कानून के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है इस बीच किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने लगे हैं. यहां पर भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button