main slideराष्ट्रीयव्यापार
सिंगापुर एयर शो में तेजस का युद्ध कौशल !!

नई दिल्ली – तेजस अपने स्टंट और युद्धकौशल के प्रदर्शन से सिंगापुर एयर शो में खूबसूरती बिखेरेगा। वायुसेना का हल्का लड़ाकू विमान तेजस अपनी उड़ान कौशल का प्रदर्शन सिंगापुर एयर शो में करेगा। यह एयर शो 15 से 18 फरवरी तक होगा। एयर शो के आयोजकों ने सोमवार को कहा कि तेजस अपने स्टंट और युद्धकौशल के प्रदर्शन से सिंगापुर एयर शो में खूबसूरती बिखेरेगा। ,शो में आठ उड़ानों का प्रदर्शन होगा। इसमें चार देशों की वायुसेनाएं और दो वाणिज्यिक कंपनियां हिस्सा ले रही हैं