सास के रहते नहीं जाऊंगी ससुराल ,’दरबार’ में लगाई गुहार…

पूर्णिया – बिहार के पूर्णिया से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने पुलिस थाने में शिकायत की है कि उसकी पत्नी उसके साथ ससुराल में नहीं रहना चाहती है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी कहती है कि वह अपने सास को साथ नहीं रखेगी. जब तक सास रहेगी वह ससुराल नहीं जाएगी. व्यक्ति ने इस मामले की शिकायत पूर्णिया में परिवार परामर्श केंद्र में की है. वहीं दूसरी ओर पत्नी का कहना था कि वह पिछले 10 सालों से अपने सास को साथ में रखी हुई थी. उसका पति उनकी बात नहीं सुनता है इसलिए वह भागकर मायके आ गई. महिला पिछले 2 साल से अपने मायके में रह रही है.
बड़े निजी निवेश को मिलेगी रफ्तार !!
दोनों पक्ष की बात सुनने के बाद परिवार परामर्श केंद्र के संयोजक महिला थाना अध्यक्ष किरण बाला, अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक, स्वाति वैश्यंत्री, जीनत अमान, बबीता चौधरी और रविंद्र शाह ने समझा-बुझाकर पति-पत्नी को एक साथ रहने के लिए राजी किया. इसके बाद दोनों से बॉन्ड बनवाया गया फिर वे हंसी खुशी अपने घर जाने के लिए तैयार हो गए. दिलीप कुमार दीपक ने कहा कि पूर्णिया का परिवार परामर्श केंद्र 17 सालों से लगातार लोगों का घर बसाने का काम करता है और अब तक हजारों लोगों का घर बसा चुका है. इसके लिए पूर्णिया के परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों को कई बार मुख्यमंत्री और डीजीपी के द्वारा सम्मानित भी किया गया है.