मनोरंजन

सालों बाद अब मीनाक्षी शेषाद्रि फिल्मो में करना चाहती हैं वापसी

मुंबई : बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार रहीं मीनाक्षी शेषाद्रि लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। अपने करियर के पीक पर उन्होंने शादी कर अमेरिका में सेटल हो जाने का फैसला लिया था। अब जब उनके बच्चे बड़े हो गए हैं तो मीनाक्षी वापसी करने के बारे में सोच रही हैं। उन्होंने बताया कि अगर उन्हें अच्छा रोल ऑफर होता है तो वह इस बारे में सोचेंगी।

मीनाक्षी पिछले 26-27 साल से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। ईटाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैंने 1995 में शादी की और अमेरिका शिफ्ट हो गई, जहां अब मैं अपने दोनों बच्चों के साथ रहती हूं। मेरी बेटी काम कर रही है और मेरा बेटा पढ़ाई कर रहा है। यहां पर मेरे दोस्त हैं उनके साथ समय बिताती हूं। भारत से अलग अमेरिका में घर के सारे काम खुद ही करने पड़ते हैं। मैं घर और गार्डन में बहुत व्यस्त रहती हूं। हम अन्य सामान्य परिवार की तरह हैं।‘
करियर की ऊंचाइयों पर रहते हुए मीनाक्षी ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। इस बारे में वह कहती हैं कि ‘जब मैंने फैसला किया कि मैं शादी करना चाहती हूं तो मुझे पता था कि मेरे लिए एक्टिंग करना मुश्किल होगा। जब मैं अपने पति से मिली, तो वे अमेरिका में रहते थे। मैंने अमेरिका में शादी के साथ भारत में काम करने के बारे में सोचा लेकिन फिर मैंने फैसला किया कि मैं दोनों नहीं कर सकती। शादी के बाद मुझे अपनी कई फिल्में खत्म करनी पड़ीं। मेरे पास कई ऑफर आए लेकिन मुझे मना करना पड़ा।‘
‘मुझे लगता है कि कई फिल्ममेकर्स ने कहा- “ओह वह फिर कभी एक्टिंग नहीं करना चाहती।“ आपको पता ही है कि खबरें कैसे फैलती हैं लेकिन वह सच नहीं था। मैंने बस ब्रेक लिया था। यह एक लंबा ब्रेक रहा है लेकिन मैं खुश हूं। मुझे कोई शिकायत नहीं है। मैं अपने परिवार के साथ वहां रहना चाहती थी। मेरे परिवार और दोस्तों को लगता है कि मैं अब भी वापसी कर सकती हूं। मैंने फिल्ममेकर्स से बात की है उन्होंने कहा कि अगर मैं वाकई काम करना चाहती हूं तो कई मौके हैं। मैं तैयार हूं।‘

‘अब न्यूकमर हूं’
अपने साथ की दूसरी अभिनेत्रियों से तुलना पर मीनाक्षी कहती हैं कि ‘मुझे उन अभिनेत्रियों के बारे में पता नहीं है कि उनके प्रोफेशनल करियर में क्या चल रहा है लेकिन मैं अपने बारे में जानती हूं। अब मैं एक न्यूकमर की तरह हूं। एक लंबे गैप के बाद मैं शुरू कर रही हूं। लगभग 27 साल। देखना होगा कि मुझे किस तरह के रोल मिलते हैं और क्या मैं स्वीकार करूंगी।‘

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button