मनोरंजन

सारा अली खान के एक्टिंग का जलवा

नई दिल्लीः सारा अली खान एक होनहार एक्ट्रेस हैं. उन्हें अक्सर अजीबोगरीब चैलेंजेस और पॉप कल्चर में रुचि दिखाते हुए देखा गया है. यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. इस बार वर्ल्ड इमोजी डे के मौके पर एक्ट्रेस ने फैंस को 30 सेकेंड में 15 एक्सप्रेशंस चेहरे पर लाकर दिखाए. एक्ट्रेस के फैंस उनके इस चैलेंज से काफी रोमांचित हैं. वीडियो में सारा काफी क्यूट लग रही हैं. उनके एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं.

एक्ट्रेस ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. 30 सेकंड के वीडियो में, ‘केदारनाथ’ की एक्ट्रेस अपने फोन पर सेल्फी मोड चालू करती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके बाद, वे चेहरे पर इमोशंस की एक सीरीज लाती हुई दिखाई देती हैं, जिसमें अलग-अलग इमोजी को दर्शाया गया है. वे नारंगी रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस में बहुत सुंदर लग रही हैं. एक्ट्रेस की मुस्कान उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रही हैं.

काम की बात करें, तो सारा अली खान अपनी अगली फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार और धनुष अहम रोल निभा रहे हैं. फिल्म 6 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा, वे विक्की कौशल के साथ आदित्य धर की फिल्म ‘द इमोर्टल्स ऑफ अश्वत्थामा’ में दिखाई देंगी. सुनने में आ रहा है कि आनंद एल राय की फिल्म ‘नखरेवाली’ के लिए भी उनका

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button