main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

साथियों की बहाली को लेकर हड़ताल पर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मी

फर्रुखाबाद । दो साथियों को बिना कारण बताये सेवा समाप्त करने को लेकर चल रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल का गुरुवार को तीसरा दिन था। लेकिन तीसरा दिन भी बेनतीजा निकला। कोई अधिकारी स्वास्थ्य कर्मियों का हाल तक लेनें नही आया। उधर दो साथियों की बहाली की लड़ाई के लिइ चल रहे आन्दोलन नें उस समय आज में घी का काम किया जिस समय उन्हें पता चला कि डीएम नें चिकित्सक सहित 9 कर्मियों की और संविदा समाप्त कर दी गयी है। गुरुवार को शहर के लोहिया अस्पताल परिसर में ओपीडी गेट पर उत्तर-प्रदेश राष्ट्रीय संविदा स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा स्वास्थ्य कर्मी पूर्ण रूप से हड़ताल पर रहे। महामंत्री नरेंद्र मिश्रा नें बताया कि पदाधिकारियों के ऊपर चाहे फर्जी मुकदमा लगायें जाए संगठन के लोगों पर सैकड़ो मुकदमें दर्ज किये जायें। अध्यक्ष डॉ0 गौरब मिश्रा नें बताया कि कोविड-19 कि डियूटी में लगे संविद संविदा कर्मियों को छोड़कर और पूरे जिले के स्वास्थ्य कर्मियों नें पूर्ण हड़ताल कर दी है। अब मांगे माने जाने तक आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी। शुक्रवार से सीएमओ कार्यलय में प्रदर्शन होगा। आन्दोलन के तीसरे दिन प्राथमिक, सामुदायिक, अर्बन, जिला चिकित्सालय व मुख्यालय समेत समस्त संविदा कर्मचारी पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार पर रहे। राजेपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन किया। जिसमे बीसीपीएम प्रदीप कुमार,अवधेश कुमार,ज्योति,जोश बिन पीटर,प्रिया,रश्मि व आरती आदि रहे। मोहम्मदाबाद में भी जोरदार प्रदर्शन हुआ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button