uncategrized

सिल्वर साड़ी के साथ इस फैशन च्वाइस ने किया दंग !

नई दिल्ली उर्वशी रौतेला  बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार हैं. अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस अवतार से वो हमेशा इंटरनेट पर छा जाती हैं. उनके हर लुक को लोग पसंद भी करते हैं. उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उन्हें बखूबी पता है कि फैशन के मामले में उन्हें कैसे लोगों का दिल जीतना है. फैशन पंडित भी हमेशा उन्हें टॉप पर रखते हैं. अब उर्वशी रौतेला ने फैशन के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना डाला है.

शादी में जबरदस्त लुक में पहुंचीं उर्वशी रौतेला – दरअसल, उर्वशी रौतेला ने सबसे लंबी और घनी चोटी बनाकार लोगों को दंग कर दिया है. एक्ट्रेस इस लुक के साथ अपने एक करीबी की शादी में पहुंची थीं. उन्होंने सिल्वर कलर की साड़ी के साथ ये लुक कैरी किया था. उन्होंने बड़ी खूबसूरती के साथ अपनी चोटी फ्लॉन्ट की. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उर्वशी रौतेला ने अपने बालों के साथ गजरा भी लगा रखा था. उन्होंने अपनी चोटी के साथ कई वीडियोज भी शेयर किए हैं. फैंस कर रहे तारीफ उनकी फोटोज और तस्वीरों पर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. उन्होंने साड़ी के साथ स्ट्रीप वाली ब्लाउज पहना जिसमें वो काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस लग रही हैं. साथ ही उन्होंने टीका और ईयररिंग पहना था. लाइट मेकअप के साथ उर्वशी रौतेला ने अपने लुक को कंप्लीट किया था. दरअसल, इस लुक में उर्वशी रौतेला अपनी दोस्त की शादी में पहुंची थी. शादी में उर्वशी को देखकर उनकी फ्रेंड भी काफी खुश नजर आ रही थीं. वीडियो में वो उर्वशी रौतेला की तारीफ करते नजर आ रही हैं. फ्रेंड ने भी की उर्वशी की तारीफ . उर्वशी रौतेला की फ्रेंड उनकी तारीफ में कह रही हैं, ‘उर्वशी ने भले ही बड़ी पहचान हास‍िल कर ली है पर वे आज भी हमारे लिए नहीं बदली हैं. वे जैसी थी वैसी ही हैं. आज भी जब हम मिलते हैं तो वो खुलकर हंस लेती है. उसने ये दोस्ती बरकरार रखी है.’ दुबई फैशन वीक में की थी शिरकत इसके पहले उर्वशी रौतेला दुबई फैशन वीक में शिरकत की थीं. वो दुबई फैशन वीक में शामिल होने पहली भारतीय मॉडल हैं जिन्हें दूसरी बार रैंप वॉक का मौका मिला है. वे शो की स्टॉपर भी थीं. इस फैशन वीक में उर्वशी ने करोड़ों रूपये का गोल्डन गाउन पहना था जिसने खूब लाइमलाइट बटोरी .

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button