main slideअंतराष्ट्रीयप्रमुख ख़बरेंबडी खबरें

इन देशों को छू भी नहीं पाई कोरोना की कोई लहर !!

लिस्ट में सबसे पहला देश है Tokelau. ये साउथ पैसिफिक ओशन के पास स्थित है. इस देश को WHO ने कविड फ्री घोषित कर रखा है. यहां कोई भी एयरपोर्ट नहीं है. ऐसे में यहां आने का जरिया जहाज से है. मात्र 15 सौ लोगों की जनसँख्या वाले इस देश में अभी तक कोरोना का एक भी केस नहीं आया है.

Tuvalu.दूसरा देश है Tuvalu. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक़, यहां सौ में से पचास लोग कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेटेड हैं. येआइलैंड साउथ पैसिफिक में स्थित है. वैसे तो ये कॉमनवेल्थ नेशन का मेंबर है लेकिन अपने बाकी मेम्बर्स के मुकाबले यहां सेफ्टी इंतजाम ज्यादा कड़े थे जिस वजह से यहां एक भी कोरोना का केस नहीं मिल पाया. शुरुआत से ही यहां क्वारेंटाइन और बॉर्डर्स को क्रॉस करने को लेकर सख्त नियम बना दिए गए, जिसका नतीज ये देश कोरोना मुक्त है.

 

सेंट हेलेना

साउथ अटलांटिक ओशन में बसे सेंट हेलेना को दुनिया के सबसे दूर-दराज इलाकों में से एक माना जाता है. ये अफ्रीका के साउथ वेस्ट कोस्ट से 12 सौ मील और राजधानी रिओ से 25 सौ मील दूर है. यहां की जनसँख्या मात्र 45 सौ है लेकिन ये सभी लोग कोरोना से बचे हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़, सौ में से 58 लोग यहां वैक्सीनेटड हैं.साउथ अटलांटिक ओशन में बसे सेंट हेलेना को दुनिया के सबसे दूर-दराज इलाकों में से एक माना जाता है. ये अफ्रीका के साउथ वेस्ट कोस्ट से 12 सौ मील और राजधानी रिओ से 25 सौ मील दूर है. यहां की जनसँख्या मात्र 45 सौ है लेकिन ये सभी लोग कोरोना से बचे हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़, सौ में से 58 लोग यहां वैक्सीनेटड हैं.

नाउरूऑस्ट्रेलिया के नजदीक बसा छोटा सा देश Nauru. ये देश अपने सफ़ेद रेत वाले किनारों के लिए मशहूर है. वैसे तो ये टूरिस्ट्स में लोकप्रिय है लेकिन कोरोना की वजह से इसने तत्काल बॉर्डर सील कर दिए थे. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक़, सौ में से 68 लोग यहां वैक्सीनेटेड हैं. इस देश ने अब तक कोरोना को फैलने नहीं दिया है. ऑस्ट्रेलिया के नजदीक बसा छोटा सा देश Nauru. ये देश अपने सफ़ेद रेत वाले किनारों के लिए मशहूर है. वैसे तो ये टूरिस्ट्स में लोकप्रिय है लेकिन कोरोना की वजह से इसने तत्काल बॉर्डर सील कर दिए थे. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक़, सौ में से 68 लोग यहां वैक्सीनेटेड हैं. इस देश ने अब तक कोरोना को फैलने नहीं दिया है.

 

माइक्रोनेशियावेस्टर्न पैसिफिक में बसे वेस्टर्न पैसिफिक में बसे Micronesia ने अभी तक कोरोना को अपने यहां घुसने नहीं दिया है. ये देश चार आइलैंड का समूह है. इस देश में भी टूरिस्ट्स की भीड़ लगी रहती थी लेकिन कोरोना की शुरुआत में ही इसने अपने बॉर्डर बंद कर दिए. नतीजा आज WHO ने इसे कोरोना  मुक्त देशों की लिस्ट में शामिल कर लिया है. ये देश चार आइलैंड का समूह है. इस देश में भी टूरिस्ट्स की भीड़ लगी रहती थी लेकिन कोरोना की शुरुआत में ही इसने अपने बॉर्डर बंद कर दिए. नतीजा आज WHO ने इसे कॉरोअण मुक्त देशों की लिस्ट में शामिल कर लिया है.

कोरोना साउथ पैसिफिक में ही बसा एक छोटा सा आइलैंड देश है. इसने भी कोरोना को मात देने में सफलता पाई है. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक़, 100 में से 79 लोग यहां कोरोना के खिलाफ फुली वैक्सीनेटेड हैं.Niue साउथ पैसिफिक में ही बसा एक छोटा सा आइलैंड देश है. इसने भी कोरोना को मात देने में सफलता पाई है. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक़, 100 में से 79 लोग यहां कोरोना के खिलाफ फुली वैक्सीनेटेड हैं.
Niue साउथ पैसिफिक में ही बसा एक छोटा सा आइलैंड देश है. इसने भी कोरोना को मात देने में सफलता पाई है. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक़, 100 में से 79 लोग यहां कोरोना के खिलाफ फुली वैक्सीनेटेड हैं.Niue साउथ पैसिफिक में ही बसा एक छोटा सा आइलैंड देश है. इसने भी कोरोना को मात देने में सफलता पाई है. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक़, 100 में से 79 लोग यहां कोरोना के खिलाफ फुली वैक्सीनेटेड हैं.

कोरोनासेंट्रल एशिया में बसे तुर्कमेनिस्तान ने काफी खूबसूरती और सूझबूझ से कोरोना को अब तक अपने देश में घुसने नहीं दिया है. अभी तक इस देश में कोरोना का एक भी मामला नहीं मिला है. देश में किसी तरह की भीड़ को इक्कठा नहीं होने दिया गया. इसके अलावा सभी को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग करने को कहा गया. शुरुआत से ही लोग इसका पालन कर रहे हैं जिसका नतीजा है कि ये देश कोरोना फ्री है.
सेंट्रल एशिया में बसे तुर्कमेनिस्तान ने काफी खूबसूरती और सूझबूझ से कोरोना को अब तक अपने देश में घुसने नहीं दिया है. अभी तक इस देश में कोरोना का एक भी मामला नहीं मिला है. देश में किसी तरह की भीड़ को इक्कठा नहीं होने दिया गया. इसके अलावा सभी को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग करने को कहा गया. शुरुआत से ही लोग इसका पालन कर रहे हैं जिसका नतीजा है कि ये देश कोरोना फ्री है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button