दिल्ली

सांसद गौतम गंभीर ने लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट का किया दौरा

नई दिल्ली. सांसद गौतम गंभीर शनिवार को आग लगने पर लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट पहुंचे और दुकानदारों से बातचीत की. उन्होंने दुकानदारों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए दिल्ली सरकार से 20 लाख रुपए की मुआवजा देने को कहा ताकि कोरोना काल में पहले से ही आर्थिक रूप से जूझ रहे दुकानदारों की कुछ आर्थिक मदद मिल सके. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार को उनका 2 महीने का बिजली बिल माफ कर देना चाहिए. गौतम गंभीर के साथ जिला अध्यक्ष विनोद बछेती और स्थानीय निगम पार्षद सुनील सहदेव मौजूद रहे.

आग से प्रभावित दुकानदारों ने सांसद गंभीर को बताया कि लॉकडाउन के कारण उनकी आर्थिक हालत पहले से ही खराब है. लेकिन आग ने उन्हें पूरी तरह से सड़क पर ला दिया है. आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. लकड़ी एवं प्लास्टिक वस्तुओं की दुकाने होने के कारण आग ने सारा सामान पूरी तरह से राख कर दिया है. गौतम गंभीर ने कहा कि इस मामले में वे और भाजपा उनकी पूरी तरह से मदद करेंगे. आपको बता दें कि इस भीषण आगजनी से व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है. आगजनी की खबर मिलते ही फायर टेंडर भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम किया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button