सस्ती सी खरीदी थी लॉटरी, जीतने पर जब रकम लेने गया तो उड़ गए होश

चार्लेट: अमेरिका में एक व्यक्ति की लॉटरी लगी. उसने लॉटरी में डेढ़ लाख डॉलर जीते थे, लेकिन टिकट का नंबर गलत पढ़ने की वजह से लगा कि उसे सिर्फ 1 हजार डॉलर ही मिलेंगे. हालांकि जब वो टिकट के माध्यम से अपनी नजर में जीते 1 हजार डॉलर की रकम लेने पहुंचा, तोउसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. क्योंकि उसने एक हजार नहीं, बल्कि 1 लाख 50 हजार डॉलर की रकम जीत ली थी.
अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना के ग्रीन्सबोरो रहने वाले अवैस मोहम्मद ने लॉटरी का टिकट खरीदा था. उसने लॉटरी के तीन टिकट खरीदे थे, लेकिन दो टिकट बेकार चले गए. ऐसे में उसे उम्मीद थी कि तीसरी लॉटरी टिकट उसे मोटी रकम दिलाएगी. लेकिन लॉटरी नंबर पढ़ने के दौरान हुई गड़बड़ी में उसका दिल बैठ गया, जब उसे पता चला कि इस नंबर पर सिर्फ 1 हजार डॉलर की रकम ही उसे मिलेगी.
मोहम्मद ने कहा कि उसने जब टिकट को देखा तो उसे लगा कि उसे सिर्फ 1 हजार डॉलर ही मिलने हैं, ऐसे में वो अनिच्छा से लॉटरी कंपनी के हेडक्वॉर्टर पहुंचा. लेकिन उसे डेस्क पर बैठी महिला ने बताया कि बड़ी रकम उसके हाथ मिली है और लॉटरी का जो नंबर उसके पास है, उसके बदले में उसे डेढ़ लाख डॉलर मिलेंगे. जिसे सुनकर एक बार तो अवैस को भरोसा ही नहीं हुआ. लेकि उसे टैक्स काटने के बाद जब 1 लाख 10,864 डॉलर मिले, तो वो खुश हो गया. अवैस ने कहा कि वो इस रकम से अपनी गिरवी रखी संपत्तियों को छुड़ाएगा