उत्तर प्रदेश

ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर एसएसबी के जवान ने आत्महत्या की

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)। जिले के मिरानपुर इलाके में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक हेड कांस्टेबल ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर कथित रूप से जहर खा कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार की है। खेड़ी सराय गांव के रहने वाले मनोज कुमार ने जहर खा लिया और अपने आत्महत्या की पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उसने इसके लिए ससुराल वालों को जिम्मेदार बताया।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर कुमार के ससुराल के छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें उसका ससुर दीपक भी शामिल है। वह फरार चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि कुमार ने तीन साल पहले पूजा से शादी की थी लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान उसकी मौत हो गई। पूजा के परिवार ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कुमार और उसके माता-पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।

कुमार की नियुक्ति लखीमपुर खीरी में तैनात था और छुट्टी पर अपने गांव आया था। उसके माता-पिता का आरोप है कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान और मजबूर होकर कुमार ने आत्महत्या की है।

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button