उत्तर प्रदेश

सवा लाख भक्तों ने बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन

वाराणसी:सावन के अंतिम सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। गत दो सोमवार की अपेक्षा इस बार श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ उमड़ी। रात तक सवा लाख दर्शनार्थियों के दर्शन का अनुमान है। परंपरा के अनुसार, अंतिम सोमवार को देवाधिदेव महादेव का रुद्राक्ष शृंगार हुआ। वहीं, गौरी केदारेश्वर, मृत्युंजय, तिलभांडेश्वर, सारंगनाथ महादेव समेत अन्य शिवालयों में भी दर्शन-पूजन के लिए सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। वातावरण हर-हर महादेव और बोल बम से गूंजता रहा। वहीं, चौबेपुर कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव, माधोपुर स्थित शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर में भी भारी संख्या में शिवभक्त पहुंचे।

बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए रविवार देर रात से ही एक कतार दशाश्वमेध और दूसरी लाइन मैदागिन तक लगी थी। मंगला आरती के बाद आम श्रद्धालुओं का दर्शन शुरू हुआ। माला-फूल-दूध लिए मन में भगवान शिव का जप करते हुए हजारों श्रद्धालु कतारबद्ध होकर धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहे। दोपहर तक उमस भरी गर्मी में पसीने से लथपथ श्रद्धालु घंटों कतार में इंतजार करते रहे। दोपहर बाद करीब एक घंटे झमाझम बारिश ने राहत दी। कई भक्तों ने बारिश को बाबा का आशीर्वाद मानकर भींगते हुए दर्शन किया। छत्ता द्वार से आम श्रद्धालुओं व वीआईपी भक्तों की दो कतार लगी थी। लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण गर्भगृह के पास सभी को आम श्रद्धालुओं की तरह झुकना पड़ा। बीएचयू के विश्वनाथ मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। गौरी केदारेश्वर, आत्मा वीरेश्वर, तिलभांडेश्वर समेत शहर के अन्य शिवालयों व मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया।

कतारबद्ध भक्तों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी। ज्यादातर श्रद्धालुओं व सुरक्षाकर्मियों ने मास्क नहीं पहन रखा था। विश्वनाथ मंदिर प्रशासन से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी, सेवादार भी कोविड प्रोटोकॉल भूल गए थे। दोपहर बाद जब मंदिर में भीड़ काफी कम हो गई थी, तब भी कोरोना संक्रमण लेकर कोई भय या सावधानी नहीं दिखी।

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर बाबा विश्वनाथ का तिरंगा श्रृंगार हुआ। केसरिया, श्वेत और हरे रंग की आभा लिए बिल्वपत्र व फूलों से सजे श्रीकाशी विश्वनाथ की छटा को भक्तों ने निहारा और हर-हर महादेव के साथ जय हिन्द का भी उद्घोष किया।

विश्व हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने शृंगारगौरी के दर्शन से रोकने पर जमकर हंगामा किया। उनका करीब दो घंटे तक धरना प्रदर्शन चला। सेना के पदाधिकारी कमलेश दुबे के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने बिना दर्शन किये वापस न जाने की बात कही। मामला बढ़ता देख पुलिस ने 10 लोगों का धारा 151 के तहत शांतिभंग में चालान किया। उनमें आठ पुरुष व दो महिलाएं थीं। चालान काटने की बात सुनकर कुछ लोगों ने बाबा के दर्शन के लिए आने की बात कही। पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।

फिल्म निर्माता व कलाकार सतीश कौशिक ने रविवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। अर्चक डॉ. श्रीकांत मिश्र ने षोडषोपचार दर्शन पूजन कराया। सतीश कौशिक ने विश्वनाथ धाम भी देखा। उन्होंने कहा कि सावन में विश्वनाथ जी के दर्शन मिलने पर खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। उन्हें मंदिर प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह व प्रसाद भेंट किया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button