मनोरंजन
सलमान से रिलेशन पर पहली बार यूलिया ने दी सफाई, बोलीं-‘हम सिर्फ अच्छे दोस्त’

मुंबई। बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान की शादी की खबरें हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। खासकर सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ उनके अफेयर और शादी की खबरें तो लंबे समय से मीडिया में चर्चा में हैं। अब यूलिया ने सलमान और अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है। यूलिया ने कहा है कि वो और सलमान सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं। मैं और सलमान सिर्फ अच्छे दोस्त हैं…
एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में जब यूलिया से पूछा गया कि क्या आप सलमान खान के साथ रोमैंटिकली इन्वॉल्व्ड हैं तो इस पर यूलिया बोलीं- नहीं, मैं और सलमान सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। दोस्त मतलब दोस्त…। प्यार नहीं। यूलिया ने कहा- हर चीज अपने सही समय पर होती है। न पहले और न बाद में। बाकी सब अटकलें हैं।
बता दें कि रोमानियाई मॉडल यूलिया वंतूर सलमान के फ्रेंड्स और फैमिली (खासकर मां सलमा खान और दोनों बहनों) के भी काफी क्लोज हैं। यूलिया को कई बार सलमान और उनकी फैमिली के साथ पार्टीज और मूवी स्क्रीनिंग पर देखा जा चुका है।
रोमानियाई अखबार यूलिया को लिख रहा ‘मिसेज खान’
हाल ही में एक रोमानियन अखबार ने दावा किया था कि सलमान और यूलिया रोमानिया में शादी कर चुके हैं। अखबार यूलिया को ‘मिसेज खान’ के नाम से संबोधित कर रहा है। यूलिया को वहां का लीडिंग टेब्लॉयड ‘Doamma Khan’ लिख रहा है, जिसका मतलब रॉयल मिसेज खान होता है।
हाल ही में एक रोमानियन अखबार ने दावा किया था कि सलमान और यूलिया रोमानिया में शादी कर चुके हैं। अखबार यूलिया को ‘मिसेज खान’ के नाम से संबोधित कर रहा है। यूलिया को वहां का लीडिंग टेब्लॉयड ‘Doamma Khan’ लिख रहा है, जिसका मतलब रॉयल मिसेज खान होता है।
सलमान कब करेगा शादी, ये तो खुदा भी नहीं जानता…
जाने-माने स्क्रिप्ट राइटर और सलमान के पापा सलीम खान ने हाल ही में कहा था- कि उनका बेटा कब शादी करेगा ये तो खुदा भी नहीं जानता। सलीम ने कहा था कि उनके फॉलोअर्स सलमान की शादी को लेकर उनसे सवाल न पूछें। सलीम खान ने ट्वीट किया था, ‘सलमान कब शादी करेगा? इसके अलावा आप मुझसे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। उसकी शादी की बात तो खुदा भी नहीं जानता।
जाने-माने स्क्रिप्ट राइटर और सलमान के पापा सलीम खान ने हाल ही में कहा था- कि उनका बेटा कब शादी करेगा ये तो खुदा भी नहीं जानता। सलीम ने कहा था कि उनके फॉलोअर्स सलमान की शादी को लेकर उनसे सवाल न पूछें। सलीम खान ने ट्वीट किया था, ‘सलमान कब शादी करेगा? इसके अलावा आप मुझसे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। उसकी शादी की बात तो खुदा भी नहीं जानता।
सलमान ने कहा था, 18 नवंबर को होगी शादी…
इसी साल जुलाई में सानिया मिर्जा की बुक ‘ऐस अगेंस्ट ऑड्स’ को लॉन्च करने पहुंचे सलमान खान ने बताया था कि 18 नवंबर को उनकी शादी होगी। शादी के सवाल पर सलमान बोले थे- शादी 18 नवंबर को होगी, लेकिन पता नहीं कौन-से साल में होगी, हां लेकिन होगी जरूर।
इसी साल जुलाई में सानिया मिर्जा की बुक ‘ऐस अगेंस्ट ऑड्स’ को लॉन्च करने पहुंचे सलमान खान ने बताया था कि 18 नवंबर को उनकी शादी होगी। शादी के सवाल पर सलमान बोले थे- शादी 18 नवंबर को होगी, लेकिन पता नहीं कौन-से साल में होगी, हां लेकिन होगी जरूर।
कई एक्ट्रेस से जुड़ चुका है सलमान का नाम…
सलमान खान का नाम समय-समय पर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ता रहा है। सोमी अली, ऐश्वर्या राय और संगीता बिजलानी और कैटरीना कैफ के साथ भी उनका अफेयर रह चुका है। फिलहाल उनका नाम यूलिया वंतूर के साथ चल रहा है।
सलमान खान का नाम समय-समय पर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ता रहा है। सोमी अली, ऐश्वर्या राय और संगीता बिजलानी और कैटरीना कैफ के साथ भी उनका अफेयर रह चुका है। फिलहाल उनका नाम यूलिया वंतूर के साथ चल रहा है।