धूप निकली लेकिन 31 जनवरी को हो सकती है बारिश !!
आगरा – सर्द हवा के बीच गुरुवार सुबह धूप निकल आई, धूप निकलने से सर्दी से राहत मिली है। सुबह सुबह लोग धूप का आनंद ले रहे हैं, पार्कों में लोग धूप का आनंद लेते रहे। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 31 जनवरी से मौसम बदल जाएगा और बारिश हो सकती है।
भारत ने पाकिस्तान को सुरक्षा परिषद में लगाई लताड़
सुबह साढ़े सात बजे धूप निकल आई, इसके साथ ही सर्द हवा चलती रही। नौ बजे के बाद धूप तेज होने लगी, कई दिनों बाद लोगों को सर्दी से राहत मिली। पार्कों में लोग धूप का आनंद लेते रहे, धूप में खड़े होने पर सर्दी से राहत मिल रही है। हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दोपहर में धूप निकलने के साथ सर्द हवा चलेगी। रात में सर्दी और बढ़ सकती है। शुक्रवार को सुबह शीतलहर चल सकती है, 31 जनवरी से मौसम बदल जाएगा। बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी।
अब मिलेगी राहत- कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी नरेंद्र कुमार के अनुसार, अब मौसम अगले दो-तीन ऐसा ही बना रहेगा। सुबह कोहरा बना रहेगा तो दोपहर में धूप भी खिलेगी। वैसे, इन दिनों न्यूनतम तापमान छह से आठ डिग्री सेल्सियस बना रहेगा।