‘सर्कस’ में ‘पुष्पा’ के कंपोजर देंगे म्यूजिक !!

रोहित शेट्टी की ‘सर्कस’ के बारे में बात करते हुए देवी श्री प्रसाद ने कहा कि ‘जब मुझे रोहित शेट्टी सर ने कॉल किया तो मैं रोमांचित हो गया. मैं इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हूं. हम गाना कर चुके हैं और इस तरह का ट्रैक मैं हिंदी में कंपोज करना चाहता था. ये मेलोडियस है. मैं अब तक जितने डायरेक्टर्स से मिला हूं रोहित शेट्टी उनमें से सबसे कूल डायरेक्टर हैं. मैं अभी ज्यादा खुलासा नहीं कर सकता लेकिन मुझे उम्मीद है कि ऑडिएंस को यह गाना पसंद आएगा.
अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा: द राइज’ की शानदार सफलता से फिल्म से जुड़े सभी लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है. तेलुगू में बनी इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया हैं, इसमें फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. ‘पुष्पा’ को हिंदी समेत दूसरे भाषाओं में भी बेहद पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग और स्क्रिप्ट के अलावा गाने भी धूम मचा रहे हैं. ‘पुष्पा’ गानों की पॉपुलैरिटी के पीछे प्रसिद्ध संगीतकार देवी श्री प्रसाद हैं. इस फिल्म के हिंदी वर्जन में गानों को भूषण कुमार की टी-सीरीज ने प्रेजेंट किया है.
खूब सुने जा रहे ‘पुष्पा’ के गाने – ‘पुष्पा’ के हिंदी गाने न सिर्फ बड़े पैमाने पर सुना जा रहा है बल्कि यूट्यूब चार्ट के टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है. ‘श्रीवल्ली’ जहां नंबर एक पर है तो वहीं ‘ऊ बोलेगा या ऊ ऊ बोलेगा’ दूसरे नंबर पर सुना जा रहा, ‘सामी सामी’ चौथे पायदान पर है. संगीतकार देवी श्री प्रसाद सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ और ‘रेडी’ में भी कंपोज कर चुके हैं. जब हिंदी फिल्मों के बारे में देवी श्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इंतजार कर रहा हूं, भाषा मेरे लिए कभी रुकावट नहीं रही. मैं रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ के लिए एक गाना कंपोज कर चुका हूं. कुछ और फिल्मों के लिए बातचीत चल रही है. एक बार लॉकडाउन की स्थिति ठीक हो जाए फिर कुछ साफ हो पाएगा.
देवी श्री प्रसाद हिंदी में भी कर रहे काम – देवी श्री प्रसाद ने कहा, ‘मैं इस साल हिंदी गाने कर रहा हूं, इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हूं. ये तो पिछले साल ही हो जाता लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से देरी हो गई. लेकिन मैंने इस समय का सही उपयोग किया ताकि और अच्छी तरह काम कर सकूं.
रोहित शेट्टी के मुरीद हैं देवी श्री प्रसाद – रोहित शेट्टी की ‘सर्कस’ के बारे में बात करते हुए देवी श्री ने कहा कि ‘जब मुझे रोहित शेट्टी सर ने कॉल किया तो मैं रोमांचित हो गया. मैं इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हूं. हम गाना कर चुके हैं और इस तरह का ट्रैक मैं हिंदी में कंपोज करना चाहता था. ये मेलोडियस है. मैं अब तक जितने डायरेक्टर्स से मिला हूं रोहित शेट्टी उनमें से सबसे कूल डायरेक्टर हैं. मैं अभी ज्यादा खुलासा नहीं कर सकता लेकिन मुझे उम्मीद है कि ऑडिएंस को यह गाना पसंद आएगा.