सराहनीय कार्य जनपद उन्नाव !!!
उन्नाव – जनपद उन्नाव पुलिस द्वारा भूमाफिया बीरबल गुजराती के विरूद्ध धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए कुल 4 करोड़ 27 लाख 39 हजार 453 रुपए की चल-अचल संपत्ति की गई कुर्क। जनपद उन्नाव पुलिस द्वारा भूमाफिया/गैंगस्टर बीरबल गुजराती पुत्र गंगाराम निवासी 14/07 भट्टा पुरवा चम्पापुरवा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव से सम्बन्धित मु0अ0सं0- 165/2021, धारा- 2/3 गिरोहबंद अधि0 थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त अपराधी द्वारा समाजविरोधी किर्याकलापों से अर्जित की गई अवैध सम्पत्ति जिसकी कीमत कुल 4 करोड़ 27 लाख 39 हजार 453 रुपए की निम्नलिखित सम्पत्ति जब्त करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। जिसका विवरण निम्नवत है-
1. गाटा संख्या 372 ख,374 क, 376 ख, 370 ख जिसक क्षेत्रफल 923.74 वर्गमीटर स्थित ग्राम खेरहा ऐहतमाली तहसील सदर उन्नाव मालियत 36,94,960/- रू0 ।
2. गाटा संख्या 219 घ जिसका क्षेत्रफल 0.0315 हेक्टेयर स्थित ग्राम नेतुआ तहसील सदर उन्नाव मालियत 56,70,000/- रू0 ।
3. गाटा संख्या 87 मि0 जिसका क्षेत्रफल 0.180 हेक्टेयर अकृषक, 0.0760 हेक्टेयर कृषक कुल 0.1940 हेक्टेयर स्थित ग्राम कटहादल नरायणपुर तहसील सदर उन्नाव मालियत 1,31,68,000/- रू0 भूमि की कीमत व 1,68,80,072.68 निर्मित मकान की कीमत ।
4. भवन संख्या 63/3 (27) पार्ट निर्मित नजूर प्लॉट संख्या 02 पार्ट दिनांक 03.12.2001 फ्री होल्ड हुई का संपूर्ण प्रथम खंड क्षेत्रफल भूमि व निर्मित फ्लैट रकबा 19.48 वर्ग मी0, 83.53 वर्ग मी0(संयुक्त रुप से खातेदार बीरबल गुजराती व उसकी पत्नी सीमा गुजराती के नाम दर्ज) स्थित किंग मार्केट माल रोड प्रथम तल पर 02 फ्लैट नगर निगम जोन-1 तहसील सदर जनपद कानपुर नगर मालियत 33,26,421/- रू0 ।
उक्त कुल अचल सम्पत्ति की मालियत – 04,27,39,453.68/- रू0 है।
अभियुक्त बीरबल उपरोक्त द्वारा आर्थिक व भौतिक लाभ लेने हेतु अवैध तरीके से गैंग बनाकर कस्बा शुक्लागंज तथा आस-पास के गाँवों में सरकारी व किसानों की जमीन पर कब्जा कर उसकी प्लाटिंग कर अवैध रूप से बेचकर अपराध के जरिये आर्थिक लाभ प्राप्त किया जा रहा था।उन्नाव पुलिस द्वारा अभियुक्त बीरबल उपरोक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा लिखकर चुस्त विवेचना एवं प्रभावी पैरवी की गई । जिस कारण बीरबल गुजराती की चार करोड़ सत्ताइस लाख से अधिक की सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही शुरू हो चुकी है।