उत्तर प्रदेश

सरकार फ्री में देगी

लखनऊ: राम की नगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्र के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी ने कहा, प्रधानमंत्री अन्न योजना को होली तक लेकर जाएंगे. पहले इस योजना को नंवबर तक बढ़ाए जाने का ऐलान हुआ था लेकिन सीएम योगी ने कहा, चूंकि कोरोनाअभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए राज्य सरकार ने इसे होली तक बढ़ाने का फैसला लिया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम की नगरी से कहा, राज्य सरकार ने तय किया है कि प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारक को हम तीन महीने का राशन देंगे. इस योजना के तहत दाल, तेल, नमक और हर महीने चीनी भी देंगे. प्रदेश के 15 करोड़ लोग हर महीने इस योजना का लाभ ले सकेंगे.

इस दौरान सीएम योगी ने कहा, पहले प्रदेश का पैसा कब्रिस्तान की बाउंड्री पर खर्च होता था आज मंदिरों के पुनरनिर्मणा और सौंर्दीयकरण पर खर्च हो रहा है. यही अंतर है सोच पर, जिनको कब्रिस्तान प्यारा था वो जनता का पैसा वहां लगाते थे, जिन्हें धर्म और संस्कृति प्यारी है वो धर्म और संस्कृति के उत्थान और उन्नयन के लिए उस पैसा का उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, यहां (अयोध्या में) अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना रहा है.

सीएम योगी ने कहा, 5 साल पहले जब दीपोत्सव की चर्चा आई थी तो उस वक्त अयोध्या में दिवाली पर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं होता था. आज यहां केंद्रीय मंत्रियों से लेकर तीन देशों के उच्चायुक्त और सैकड़ों लोग अपनी प्यारी अयोध्या नगरी को देखने आए हैं. यह अपने आप में बड़ा उत्सव है. लखनऊ, आगरा, काशी, प्रयाग में भी, हर एक जगह भव्यता से इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button