लखनऊ

समारोह में शामिल होंगे पद्मश्री प्रो. एसजी धांडे

लखनऊ ।  डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह का आयोजन गुरुवार को किया जायेगा। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल व कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल करेंगी। बुधवार को कुलपति प्रो. विनीत कंसल की अध्यक्षता में पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर कुलाधपति के रूप में प्रो वंदना सहगल ने पूर्वाभ्यास की कार्रवाई को पूर्ण कराया। इस दौरान दीक्षांत समारोह की कार्रवाई की फु ल रिहर्सल की गई। कुलसचिव नंद लाल सिंह ने प्रोसेशन की अगवाई की।

रिहर्सल के दौरान मंच पर प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा के स्थान पर उप कुलसचिव डॉ आरके सिंह, सचिव प्राविधिक शिक्षा के स्थान पर डीसीओई, डॉ आशुतोष द्विवेदी, वित्त नियंत्रक के स्थान पर संपत्ति अधिकारी आशीष मिश्र मंचासीन रहे। गुरुवार को 19वें दीक्षांत समारोह में पद्मश्री प्रो एसजी धांडे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे जिन्हें दीक्षांत समारोह में डीएससी की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। समारोह में 53226 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। साथ ही साथ 92 मेधावियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा समारोह में 91 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। साथ ही एक डीएससी की डिग्री प्रदान की जाएगी। डीएससी की डिग्री डॉ सौरभ गुप्ता, संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय भारत सरकार को प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा अमृत अभिजात एवं सचिव, प्राविधिक शिक्षा आलोक कुुमार मंचासीन रहेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button