समाजसेवी ने गरीब बालिका को इलाज हेतु एक लाख की आर्थिक सहायता

जौनपुर–जनपद के सिरकोनी विकास खंड के सोलंकी परिवार के गोधना गांव के मूल निवासी समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने एक बार फिर दरियादिली दिखाते हुए ब्राह्मण परिवार की गरीब बच्ची की गंभीर बीमारी के उपचार हेतु आज ₹100000 की आर्थिक मदद की है। उनके इस दरियादिली को लेकर पूरे जनपद के बुद्धि जनों ने इस नेक कार्य के लिए उन्हें काफी सराहा है। बता दें कि जनपद के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के हरखपुर शकर मंडी गांव निवासी जमीदार चतुर्वेदी की 9 वर्षीय पोत्री रक्षा चतुर्वेदी जो स्पाइनल की गंभीर बीमारी से पीड़ित चल रही है, उसकी बढ़ती उम्र के साथ उसकी बीमारी भी गंभीर रूप धारण ले चुकी है। पीड़ित बालिका का उपचार कर रहे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उनके परिजनों को अवगत कराया गया कि यदि समय रहते बच्ची का ऑपरेशन किया गया तो वह स्वस्थ हो सकती है। बता दें कि बच्ची के परिजनों द्वारा उसके इलाज हेतु सरकार से भी आर्थिक सहायता की गुहार की गई और सरकार द्वारा भी उसे उपचार हेतु आर्थिक मदद दी गई बावजूद इसके इतनी गंभीर बीमारी के इलाज हेतु सरकारी आर्थिक मदद कम पड़ रही थी इसी बीच उसने समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह से संपर्क कर पीड़ा से झेल रहे बच्चे की बेहतर उपचार हेतु उसके दादा ने आर्थिक मदद की गुहार लगाई जिस पर ज्ञान प्रकाश सिंह ने दरिया दिली दिखाते हुए बालिका के उपचार हेतु तत्काल ₹100000 की आर्थिक सहायता की और परिजनों को आश्वस्त किया कि वह बच्ची का उपचार कराएं ,बच्चे के इलाज हेतु और भी जरूरत हुई तो हम आर्थिक मदद हेतु तैयार है।