main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीयलखनऊ
समाजवादी पार्टी ने जारी की एक और उम्मीदवारों की लिस्ट, जाने किन लोगों के नाम
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को 10 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है। जिसमें बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया और चंदौली की सीटों के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
समाजवादी पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की
सपा ने बस्ती जिले की रुधौली सीट से राजेंद्र चौधरी, बस्ती सदर सीट से महेंद्र यादव, महाराजगंज की फरेंदा सीट से परशुराम निषाद, कुशीनगर की तमकुहीराज सीट से उदय नारायण गुप्ता, कुशीनगर सीट से राजेश प्रताप राव ‘बण्टी राव’, देवरिया सीट पर पिंटू सैंथवार, बरहज सीट से विजय रावत को उम्मीदवार बनाया है।
प्रियंका गांधी ने रोड शो से पहले किया यमुना पूजन, जाने क्या कहा
इसी तरह मऊ की मधुवन सीट से सुधाकर सिंह, बलिया की बैरिया सीट से जय प्रकाश अंचल और चंदौली की सैयदराजा सीट से मनोज सिंह डब्लू को प्रत्याशी बनाया है।