main slideव्यापार

सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन !

नई दिल्ली –  हर मिडिल क्लास भारतीय का सबसे बड़ा सपना अपने घर   का होता है. घर खरीदने के बाद वह गाड़ी और बाकी चीजों के बारे में सोचता है. यूं तो घर लेना बड़ा मुश्किल है, लेकिन बैंकों द्वारा दिया जाने वाला लोन इसमें लोगों की बहुत हेल्प करता है. यदि आप भी इन दिनों घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको अलग-अलग बैंक्स के होम लोन  और उन पर लगने वाले इंटरेस्ट के बारे में पता होना चाहिए. ऐसे कई बैंक है जो लगभग 6.4 से लेकर 6.5% तक के ब्याज पर होम लोन मुहैया कराते हैं. कुछ ऐसे बैंक भी हैं जिनकी ब्याज दर इससे थोड़ी ज्यादा है. परंतु यदि आप 6.4 और 6.5% के अंतर को देखेंगे तो 0.10% के अंतर से भी पूरी पेमेंट पर आपको फायदा होता नजर आएगा

संभव है कि आपकी नजर में सबसे सस्ता लोन –  देने वाले बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  , एचडीएफसी बैंक   या फिर आईसीआईसीआई बैंक  की तस्वीर उभरती होगी. लेकिन आपको बता दें कि इनमें से कोई भी बैंक सबसे सस्ता लोन नहीं देता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कौन से बैंक में सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन  मिलता है. परंतु उससे पहले यह बता देना भी जरूरी है कि लोन  लेने वाले व्यक्ति के सिबिल स्कोर पर भी ब्याज दर  निर्भर करती है.

यूनियनहोम लोन बैंक ऑफ इंडिया –  यह बैंक 6.8 फीसदी के रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट पर होम लोन की पेशकश कर रहा है. बैंक कम-से-कम 6.4 फीसदी और अधिकतम 7.25 फीसदी की दर से होम लोन ऑफर कर रहा है. अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है तो आप कम-से-कम इंटरेस्ट रेट पर अपने सपनों का आशियाना खरीद सकते हैं.

बैंक ऑफ इंडिया –  यह बैंक 6.85 फीसदी के आरएलएलआर पर होम लोन दे रहा है. बैंक 6.5 फीसदी के मिनिमम इंटरेस्ट रेट और 8.2 फीसदी के मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट पर लोन दे रहा है. अगर आप घर खरीदने का मन बना चुके हैं, तो आपको सबसे पहले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाकर विभिन्न लेंडर्स के होम लोन रेट को कंपेयर करना चाहिए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button